सरकारी योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(PMKSY)-कौन हैं इस योजना के लाभार्थि, कैसे करें आवेदन
सरकार के द्वारा जनता के हित में कई प्रकार की योजना लागू होती रहती है, ये योजना भी उनमें से एक है जिसका नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना । यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा लागू की गयी है।
क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना?
केंद्र सरकार ने सभी पीड़ित किसानों को राहत पहुचाने की द्रष्टि से इस योजना का निर्माण 2019 में कर दिया है इस योजना के पीछे सरकार का मकसद, संकट झेल रहे सभी किसानों को राहत पहुँचाना है तथा उन सभी छोटे व कम ज़मीन वाले किसान परिवारों की मदद करना है जो अपनी वित्तीय परेशानियों से जूझ रहे है । इस योजना का मुख्या उद्देश्य किसानों को खेती व घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए वित्तीय मदद देना है। इस योजना से देश के 12 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा मिलेगा। इस योजना के तहत सरकार 2 हैक्टेयर तक की खेतिहर ज़मीन वाले 12 करोड़ किसानो को 6,000 रूपये सालाना आय देगी, यानि हर साल सरकार के द्वारा किसानो को 6,000 हज़ार रूपये मिलेंगे. ये रुपए हर चार महीनें पर 2,000 रूपये की सहायता साल में तीन क़िस्तों के रुप में दिए जाएँगे । इन पैसों को फायदा पाने वाले किसान के खाते में सीधे ट्रांसफर कर दिया जाएगा. पहली क़िस्त की अवधि 12 दिसंबर 2018 से 31 मार्च 2019 है यानि किसानो को इस स्कीम का फायदा मौजूद वित्तीय तिमाही से ही मिलने लगेगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के महत्वपूर्ण बिन्दु
- उद्देश्य– मोदीसरकार ने अपने अंतिम बजट में मास्टर स्ट्रोक का उपयोग किया है। चुनाव के पहले किसानो को खुश व लाभान्वित करने वाली इस बड़ी स्कीम का ऐलान करके पीड़ित किसानो को खुश कर देने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक सहायता देने के लिए बड़ा ऐलान किया है।
- लाभ– इसयोजना के अंतर्गत जरुरतमंद किसानो को वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसका ऐलान केंद्र सरकार द्वारा किया गया है, जिससे किसान इन पैसो का उपयोग करके फसल का उत्पादन बढ़ा सके और अपनी वित्तीय समस्यों को हल कर सके।
- आर्थिकसहायता के लिए तय राशि-किसानो को लाभ के लिए 2019 में सरकार ने 6,000 सालाना आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इस योजना में सारा खर्च केंद्र सरकार करेगी।
- डायरेक्टट्रांसफर सुविधा– इस सुविधा के अंतर्गत सीधे पैसों किसानो के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए जाएँगे. योग्य, रजिस्ट्रार सीधे-सीधे पैसे किसानो के बैंक खातो में ट्रांसफर कर देंगे जिससे किसानो को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
- बजट-पीएम किसान आय सहायता योजना के लिए 75 हजार करोड़ का बजट वित्त साल 2019 -2020 के लिए सरकार दे रही है,इसके आलावा 2018-2019 के लिए भी 20 हजार करोड़ का बजट दिया गया है .मतलब बजट 95 हजार करोड़ का हुआ है।
- कुल लाभार्थियोंकी संख्या– इस योजना के अंतर्गत पुरे देश के 12 करोड़ किसानो को लाभ मिलेगा.
- योजनाकी शुरुआत– बजट के दौरान की जानकारी के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना 1 दिसम्बर 2018 से लागू रहेगी, इसीलिये सरकार ने 2018-2019 साल के लिए बजट तय किया है।
- सरकारने उन पीड़ित किसानो की मदद का फैसला किया है जो की प्राकर्तिक आपदाओ से प्रभावित है।
- जोकिसान समय पर ऋण चूका रहे है उन्हें सरकार पुरस्कार से सम्मनित करेगी। जिससे किसान आगे के ऋण चुकाने के लिये ज्यादा से ज्यादा प्रोसाहित होंगे।
- सरकारका यह निर्णय है की इस योजना में दी जाने वाली राशि को समय के साथ बड़ा भी जा सकता है, जैसे- जैसे सरकार के पास पैसा आता जाएगा वैसे सरकार राशि को बड़ा सकती है।
क्र. म. योजना के बिन्दु योजना की सूचना
1. योजनाका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
2. योजनाकी घोषणा 1 दिसम्बर 2018
3. कुललाभार्थी 12 करोड़ किसान
4. लाभ 6000 रूपये प्रतिवर्ष
5. बजट 75000 करोड़
6. ऑनलाइनपोर्टल pmkisan.nic.in
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
इस योजना के अंतर्गत सरकार ने कुछ जरुरी दस्तावेज का होना अनिवार्य बताया है, इन दस्तावेजो की सूची नीचे है
- पीएम किसान योजना के अंदर सरकार ने इसके पहले चरण में आधार कार्ड का होना अनिवार्य नहीं बताया है लेकिन दूसरे व तीसरे चरण में आधार कार्ड का होना अनिवार्य बताया है क्यूंकि इसके बिना आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है।
- लाभउठा रहे व्यक्ति को अपनी पहचान बताने के लिये पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा कार्ड दिखाना अनिवार्य है इससे जुड़े सभी प्रकार के कागजात आपके के पास होना अनिवार्य है।
- पहलेचरण में मोबाइल नंबर देना अनिवार्य नहीं है लेकिन आगे के चरण में मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है क्यूंकि जैसे ही आपका मोबाइल नंबर अधिकारीयों को प्राप्त होगा वो इस योजना से जुडी सारी जानकारी आपको समय समय पर मोबाइल पर दे सकते है।
- सामाजिकवर्गीकरण(अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति)
- बैंकअकाउंट नंबर
पीएम किसान सम्मान निधि योजना आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया कैसे होगी?
इस योजना का लाभ सभी जरूरतमंद किसानो को मिले। सरकार ने इसके लिए कही एक पोर्टल का निर्माण किया है
http://pmkisan.nic.in/Home.aspx.
इस पोर्टल में पीएम किसान सम्मान योजना की सारी जानकारी समय समय समय पर अपलोड की जाएंगी जिससे किसानो की लिस्ट जारी की जा सके।
इस योजना के आ जाने से कुछ किसानो को यहाँ गलतफैमी हो सकती की अगर वो इस योजना का लाभ लेंगे तो पहली से चल रही योजना का लाभ उनको नहीं मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं है ,सरकार का मकसद किसानो को और अधिक लाभ व सुविधा देना है। सरकार के पास जो किसानो के लैंड रिकॉर्ड है, उसे तैयार करके इसके आधार पर केद्र सरकार नयी सूची तैयार करेगी और कृषि अधिकारी ने यह भी कहा है की १ फ़रवरी 2019 तक जिनके नाम पर जमीन है उनको ये लाभ मिलने लगेगा।
किसे मिलेगा इस स्कीम का फायदा ?
इस योजना का लाभ उन किसानो को ही मिलेगा जिनके पास 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ की खेतीहर ज़मीन है।1 फरवरी 2019 तक जिन भी किसानो के नाम राज्य के भूमि अभिलेखों (land record) में दर्ज होंगे उन्ही को ये फायदा मिलेगा। और सरकारी कर्मचारी की बात करे तो multitasking staff/क्लास-4/ group D वाले कर्मचारी ही इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं और तो और उन सभी छोटे व सीमांत किसान परिवारों को इसका लाभ होगा जिसमे पति-पत्नी और 18 वर्ष तक की उम्र के नाबालिक बच्चे हो तथा सभी सामूहिक रूप से दो हेक्टेयर यानि 5 एकड़ तक की ज़मीन पर खेती करते हो।
किसे नहीं मिलेगा इस PMKSNY स्कीम का लाभ?
- सरकारीकर्मचारीऔर Income Tax भरने वाले कर्मचारियों या व्यक्तियों को इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा.
- कुछअन्य पेशे वाले व्यक्ति जिन्हें यह लाभ नहीं मिलेगा वो है- डॉक्टर,इंजिनियर, CA, विधायक एवं मंत्री.
- इसकालाभ कुछ निर्धारित मासिकपेंशन वाले लोगों पर भी पड़ेगा. 10,000 रूपए या इससे ज्यादा पेंशन वाले लोगों को यह लाभ नहीं मिलेगा।
इन राज्यों के किसानो को विशेष लाभ.
तेलंगाना, आंध्र-प्रदेश, ओडिशा, जैसे राज्यों के किसानो को इस योजना का विशेष लाभ मिलेगा। आप समझ लीजिये की ये योजना उनके लिए बोनस के समान साबित होगी क्यूंकि वहां की सरकार पहले से ही कुछ इस तरह की स्कीम चला रही हैं जिसके तेहत हर किसान को सालाना कुछ निर्धारित राशि पहले से मिल रही है। आंध्र प्रदेश अपनी अन्नदाता सुखी स्कीम को इस केंद्र योजना के साथ जब जोड़ देगी तो वहां के किसानो के लिए यह सोने पे सुहागा हो जाएगा और उन सभी किसानो को सालाना 10,000 रुपये मिलेंगे। इसका एक और फायदा यह है की इन राज्यों में 2 हेक्टेयर की ज़मीन वाली कोई शर्त भी नहीं है यानी आंध्र प्रदेश के बड़े किसान भी हर साल १० हजार रूपये का फायद पा सकते है।
अन्य दक्षिणी राज्यों में उत्साह की लहर
कर्नाटक को अगर छोड़ दे तो अन्य दक्षिणी राज्यों ने बड़ी संख्या में आंकड़े अपलोड किये क्यूंकि उनके पास पहले से ही विस्तृत यानि अधिक जानकारियां मौजूद है। इन जानकारियों के अनुसार तमिलनाडु ने 20 लाख, आन्ध्र प्रदेश ने २२ लाख, जबकि तेलंगाना ने १५ लाख ३० हजार किसानो के रजिस्ट्रेशन करवा दिए है।
कैसे होगा इन लाभथियों का चयन ?
सरकार किसी भी लाभार्थी को पैसे देने से पहले उसकी पूरी जाचं करेगी और ये काम तीन चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में आधार नंबर का मिलान होगा फिर दूसरे चरण में लाभार्थी का बैंक अकाउंट नंबर का मिलान किया जाएगा और तीसरे चरण में वेरीफाइड डाटा को बैंक भेज दिया जाएगा और वेरिफिकेशन के बाद पैसे अकाउंट में आ जाएँगे।
शहर व ग्रामीण में अंतर नहीं
इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें शहर व ग्रामीण खेतहर जमीन में कोई फर्क नहीं किया है तथा दोनों को बराबर नजर से देखा जाएगा और कवर किया जाएगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना छोटे व सीमांत किसानो को आय सहायता प्रदान करने के लिए है। यह योजना कृषि आय को दुगना करने की उम्मीद के साथ शुरू की गयी है। इस योजना से सभी गरीब किसानो को अच्छा लाभ प्राप्त होगा तथा सरकार का यह मानना है की सभी गरीब किसानो की मदद करके की देश आगे बढ़ सकता है और साथ ही साथ तरक्की भी कर सकता है।
उम्मीद है आपको इस लेख से पीएम योजना के विषय में अच्छी जानकारी मिल गयी होगी।
Shashwat Shukla
February 27, 2019 at 3:19 pm
This news cum information by vaishali shukla is very good and useful for us..Please publish more news like this…
Priya Shukla
February 27, 2019 at 3:43 pm
Thanks of this information.
Shashwat Shukla
February 27, 2019 at 3:45 pm
She is a very good writer… She must write new articles..
Anjali
February 27, 2019 at 5:26 pm
Thanks for this information I must say some of peoples not aware about this information but with the help of this article they come to know the PMKSY yojna…thanks for writing and please keep updating this kind of useful information.