टेक ज्ञान
जाने जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड और प्लान की सारी जानकारी
जिओ आज एक ऐसा नाम है जिससे आप भली-भांति वाकिफ हैं। जिओ के आने से पहले मोबाइल कॉल और इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए एक बजट तय करना पड़ता था। फोन पर बात करते-करते अगर आचानक पैसे खत्म हो जाए तो जरूरी बात भी बीच में ही छूट जाती थीं । लेकिन जब से भारत में जिओ आया है उसके बाद से लोग ना केवल दिल खोलकर फोन पर बातें करते हैं, बल्कि इंटरनेट का भी भरपूर प्रयोग किया जा रहा है । अगर यह कहें कि भारत को डिजिटल इंडिया बनाने में जिओ का बहुत बड़ा योगदान है तो गलत नहीं होगा । आप सभी जानते हैं रिलायंस कम्पनी के मालिक मुकेश अम्बानी ने जिओ को लांच किया था और यह भी सच है कि रिलायंस के मालिक मुकेश अम्बानी की जिओ की सफलता ने उन्हें जिस बुलन्दी पर पहुंचाया है यह भी सब जानते है। JIO ने टेलीकॉम की दुनिया में ऐसा तहलका मचाया कि जो इंटरनेट बहुत महंगा लगा करता था वो हर आम आदमी के बजट में आने लगा । जिसकी देखा-देखी अन्य कम्पनियों को भी मार्किट में जगह बनाये रखने के लिए अपने प्लान्स में बदलाव करना पड़ा। रिलायंस इस बार फिर जिओ के माध्यम एक नई शुरुआत करने जा रहा है ‘jio गीगा फाइबर’ के रूप में । 2018 में अपनी सालाना बैठक के दौरान इस बात का खुलासा रिलायंस ने कर दिया है। अब सबसे जरूरी जानकारी जो हम आपको देने जा रहे हैं वो है कि आखिर जिओ गीगा फाइबर है क्या ?
Jio Gigafibre
jio गीगा फाइबर एक फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड कनेक्शन है जो बहुत ही highspeed broadband connection है जिसके लिए रिलायन्स ने यह दावा किया है कि इसमें आपको 100mbps की हाई स्पीड मिलेगी जिससे 4K विडिओस,स्मार्ट होम्स,
ऑनलाइन गेमिंग जैसी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी। ऐसा भी सुनने में आया है कि इसके जरिये 1gbps तक की शानदार स्पीड भी आप पा सकेंगे। जिओ कम्पनी ने दावा किया है कि यह एक अल्ट्रा हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा है जो ऑप्टिक फाइबर की सहायता से लोगों तक पहुंचेगी। ऑप्टिक फाइबर इस ब्रॉडबैंड सर्विस को देने के लिए रिलायंस ने 250000 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किये हैं। अब आपके दिमाग में जो प्रश्न उठेगा वो है कि आखिर ये ऑप्टिक फाइबर क्या है?
Optic fiber औरों से बेहतर कैसे –
अभी तक हमें दो प्रकार के ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध हो रही है- वायरलेस मोड़ और fixed मोड़ । रिचार्ज द्वारा जो इंटरनेट आप प्राप्त करते हैं-वो होता है वायरलेस मोड़ और केबल द्वारा जो इंटरनेट आपके घरों, कार्यालयों तथा कंपनियों तक पहुंचता है वो है फिक्स मोड़। जिओ गीगा फाइबर भी फिक्स मोड ब्रॉडबैंड हैं, लेकिन अंतर इतना है कि अन्य ब्रॉडबैंड कनेक्शन में जहां केबल में तांबे को तारों का प्रयोग होता है जिओ गीगा फाइबर में ऑप्टिक फाइबर का प्रयोग किया जाएगा। ऑप्टिक फाइबर अन्य तारों के मुकाबले अधिक चलती है और इसमें बैंडविड्थ की क्षमता भी ज्यादा होती है इसलिए इसकी इंटरनेट स्पीड औरों के मुकाबले ज्यादा तेज होती है।
जिओ गीगा फाइबर के फायदे-
● यह अन्य ब्रॉडबैंड प्लान की अपेक्षा अधिक सस्ता और तेज होगा।
● इसमें आप videoes 4के स्ट्रीमिंग पर देख सकेंगें बेहतर क्लेरिटी के साथ।
● आप अपने वी आर हेडसेट को जिओ गीगा फाइबर से कनेक्ट कर सकते हैं।
● जो सबसे खास बात इसे औरों से उत्तम बनाती है वो है जिओ गीगा फाइबर की उच्च गति डाटा कनेक्टिविटी, जो आपके घर को स्मार्ट होम में बदल देगी तथा आप अपने घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इससे कनेक्ट कर इसके माध्यम से नियंत्रित कर सकते हैं।
Jio Gigafibre ऐसे करेगा काम-
● जिओ गीगाफाइबर आप तक एक सेटटॉप बोक्स के रूप में पहुंचेगा ।
● इससे टीवी को वॉइस कमानड के जरिए नियंत्रित किया जा सकेगा।
● इसमें इंटरनेट और टीवी कॉलिंग फीचर्स भी होंगी।
● यह FTTH यानी फाइबर टू द होम पर आधारित है।
जानिए jio gigafibre के best plans
रिलायंस ने जिओ के कस्टमर्स के लिए कुछ प्रीव्यू ऑफर्स रखे हैं जो कई तरह से फायदेमंद साबित होंगे। इन ऑफर्स के अंर्तगत-
● कम्पनी आपको 90 दिन तक हाई स्पीड इंटरनेट प्रदान करेगी। आपको हर महीने 100 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा । इसके साथ ही फ्री में जिओ की प्रीमियम एप्स का मौका भी मिलेगा।
● अगर आप का किसी तरह 100 जीबी डाटा खत्म भी हो जाता है तो भी आप हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल करते रहेंगे क्योंकि कम्पनी आपको 40 जीबी फ्री डाटा अलग से देगी जिसके लिए आपको my jio app या jio की वेबसाइट पर जाना होगा।
● कम्पनी इस ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए कोई इंस्टालेशन चार्ज नहीं ले रही बल्कि केवल सिक्योरिटी के रूप में आपको 4500 रूपए जमा करने होंगे। वो कैश नहीं बल्कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड,jio money या paytm के द्वारा।
● 90 दिन तक जियो gigafibre का इस्तेमाल करने के बाद अगर आप चाहें तो सिक्योरिटी के रूप में जमा करवाए 4500 रुपए वापिस भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको घर पर इस्तेमाल हो रहे jio के सभी डिवाइसिस को return करना होगा।
ये है प्लान की सारी जानकारी –
जियो गीगा फाइबर स्पीड- बेस्ड प्लान के अंतर्गत बहुत से प्लान शामिल किए गए हैं और आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन नेट प्लान्स में से किसी एक प्लान को चुन सकते हैं.
● जियो गीगा फाइबर स्पीड- बेस्ड प्लान की शुरूआत 1500 रुपए से होगी जो कि अधिकतम 5500 रुपए तक जाएगी.
● जियो फाइबर 50 एमबीपीएस (Mbps) प्लान के तहत मिलने वाली स्पीड- 50 एमबीपीएस व प्लान की राशि 1500 रुपए होगी जिसमें डाटा लिमिट- 2000 जीबी (GB) वैधता –तीस दिनों तक होगी।
● जियो फाइबर 100 एमबीपीएस (Mbps) प्लान के तहत मिलने वाली स्पीड- 100 एमबीपीएस व प्लान की राशि- 2000 रुपए, डाटा लिमिट- 1000 जीबी (GB) और वैधता –तीस दिनों तक होगी।
● जियो फाइबर 200 एमबीपीएस (Mbps) प्लान के तहत मिलने वाली स्पीड- 200 एमबीपीएस व प्लान की राशि- 3500 रुपए ,डाटा लिमिट- 750 जीबी (GB), वैधता –तीस दिनों तक होगी।
● जियो फाइबर 400 एमबीपीएस (Mbps) के के तहत मिलने वाली स्पीड- 400 एमबीपीएस,प्लान की राशि- 4000 रुपए,डाटा लिमिट- 500 जीबी (GB), वैधता –तीस दिनों तक होगी
● जियो फाइबर 600 एमबीपीएस (Mbps) प्लान के तहत मिलने वाली स्पीड- 600 एमबीपीएस,प्लान की राशि- 5500 रुपए,डाटा लिमिट- 300 जीबी (GB), वैधता –तीस दिनों तक होगी।
जियो गीगा फाइबर volume based plans-
जियो गीगा फाइबर वॉल्यूम -बेस्ड प्लान के अंदर भी कई सारे प्लान बनाए गए हैं और इन प्लान की कीमत एक हजार रुपए से शुरू है और अधिकतम पांच हजार रुपए तक की है।
● 5 जीबी डेली प्लान के तहत मिलने वाली स्पीड- अनलिमिटेड,प्लान की राशि-1000 रुपए,वैधता –तीस दिनों तक होगी।
● 10 जीबी डेली प्लान के तहत मिलने वाली स्पीड- अनलिमिटेड,प्लान की राशि- 2000 रुपए ,वैधता –तीनों दिनों तक होगी।
● 20 जीबी डेली प्लान के तहत मिलने वाली स्पीड अनलिमिटेड,प्लान की राशि- 3000 रुपए,वैधता –30 दिनों तक होगी।
● 40 जीबी डेली प्लान के तहत मिलने वाली स्पीड- अनलिमिटेड,प्लान की राशि- 4000 रुपए,वैधता – तीन दिनों तक होगी।
● 60 जीबी डेली प्लान के तहत मिलने वाली स्पीड- अनलिमिटेड,प्लान की राशि- 5000 रुपए, वैधता –30 दिनों तक हो
Jio Fiber Broadband Special Plans–
जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड के अन्य प्लान की तरह जियो गीगा फाइबर स्पेशल ब्रॉडबैंड प्लान में भी कई सारे अन्य प्लान शामिल हैं । और अगर आप कम कीमत का कोई नेट प्लान लेना चाहते हैं, तो इस प्लान के अंदर आने वाले प्लान्स में से आप कोई सा भी नेट प्लान ले सकते हैं । इन प्लान की कीमत 500 रुपए से शुरू है और अधिकतम 1000 रुपए तक की है
● 500 रुपए के प्लान के तहत मिलने वाली स्पीड- 15 एमबीपीएस (Mbps),डाटा लिमिट- 600 जीबी,वैधता –तीस दिन तक होगी।
● 1000 रुपए वाले प्लान के तहत मिलने वाली स्पीड- 25 एमबीपीएस (Mbps),डाटा लिमिट – 500 जीबी,वैधता –तीन दिनों तक होगी।
● 800 रुपए वाले प्लान के तहत मिलने वाली स्पीडअनलिमिटेड
डाटा लिमिट अनलिमिटेड,वैधता –30 दिनों तक होगी।
How to apply for Jio Giga Fiber Broadband service
जो लोग जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस लेना चाहते हैं वो माई जियो एप के जरिए और जियो की अधिकारित वेबसाइट पर जाकर प्लान ले सकते हैं । हालांकि इस ब्रॉडबैंड सर्विस को लेने के लिए पंजीकरण करने का प्रोसेस 15 अगस्त, 2018 से स्टार्ट किया जाएगी । इसलिए इस सर्विस को लेने के लिए आपको थोड़ा सा इंताजर करना होगा
जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस देने के लिए जियो कंपनी द्वारा अभी भारत की 1100 सिटी को ही चुना गया है और इन शहरों के लोगों को ही अभी जियो गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस दी जाएगी । वहीं आने वाले समय भी देश के अन्य शहरों में भी ये सेवा पहुंच जाएगी.
पहले तीन महीने मिलेगी फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस
कंपनी पहले तीन महीनों के लिए अपनी इस ब्रॉडबैंड सर्विस को मुफ्त प्रदान करेगी. हालांकि लोगों को जियो कंपनी से गीगाहब होम गेटवे (GigaHub Home Gateway) को 4500 रुपए में खरीदना होगा.
गीगाहब होम गेटवे को खरीदने की राशि रिफंडेबल होगी । यानी अगर आप इस ब्रॉडबैंड सर्विस को तीन महीने पूरा होने के बाद हटा देते हैं,तो आपको 4500 रुपए वापस कर दिए जाएंगे । हालांकि वापस करते समय अगर ये डिवाइस टूटा हुआ पाया जाता है तो आपको कंपनी द्वारा रिफंडेबल राशि नहीं दी जाएगी.
जियो गीगा टीवी (Jio Giga TV)
जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस के अलावा जियो कंपनी द्वारा जियो गीगा टीवी सेटअप बॉक्स भी लॉन्च किया गया है । इस सेटअप बॉक्स की मदद से लोग बिना किसी डीटीएच या केबल टी.वी सेवाएं को लगाए टी.वी भी देख सकेंगे.
जियो कंपनी का दावा है गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड को जियो के सेट टॉप बॉक्स से कनेक्ट करके लोग सभी टीवी कार्यक्रमों और चैनलों को आसानी से टी.वी पर बिना किसी परेशानी से देख सकेंगे.
साथ ही लोग टी.वी के माध्यम से कॉल भी कर सकेंगे, जियो कंपनी के मुताबिक लोग जियो टी.वी की मदद से एक समय में कई लोगों से बातचीत या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी कर सकते हैं । इतना ही नहीं आप जियो कंपनी की जियो टीवी, जियो सिनेमा,जैसी सभी जियो एप्स का इस्तेमाल भी जियो गीगा टीवी पर कर सकेंग.
निष्कर्ष :-
जियो ब्रॉडबैंड सर्विस आने से अब लोग सस्ते दामों में नेट का मजा ले सकेंगे, क्योंकि जियो द्वारा ये सर्विस अन्य कंपनियों के मुकाबले काफी कम दामों में दी जा रही है । साथ ही इस ब्रॉडबैंड सर्विस के जरिए लोग अब फोर के रिज़ॉल्यूशन में कोई सी भी वीडियो बिना किसी रुकावट के भी देख सकेंगे.
इस ब्रॉडबैंड की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि अभी तक सभी ब्रॉडबैंड कम्पनियों ने ब्रॉडबैंड सेवा के लिए कॉपर वॉयर का इस्तेमाल किया है। लेकिन jio गीगा फाइबर के लिए रिलायंस ने फाइबर ऑप्टिक तारों का प्रयोग किया है, जिससे इसकी इंटरनेट की स्पीड में भी फर्क पड़ेगा।
उम्मीद है कि यह जानकारी आपके बेहद काम आएगी और यदि भविष्य में आपका मन इस ब्रोन्डबैंड प्लान को लेने का हो तो आपको सोचना ना पड़े।