शुभकामनाये
होली के शुभकामना संदेश कलेक्शन आपके प्रियजनों के लिए
पूरा साल भारत में जिस त्योहार का बेसब्री से इंतज़ार किया जाता है वो है रंगों का त्योहार-होली। होली नाम सुनते ही मन रंगों से खेलने के लिए मचल उठता है। इस अवसर पर जो हमारे आस-पास हैं उन्हें तो गुलाल लगाकर त्योहार की खुशी में शामिल कर लेते है, लेकिन हमारे अपने जो हम से दूर हैं उनके साथ इस त्योहार को हम केवल Holi ki Shubhkaamayen देकर ही जुड़ पाते हैं। अगर शुभकामनाएं कहीं अंदर तक उन्हें छू जाए और ये लगे को आपने बड़े दिल से उन्हें इस उमंग भरे त्योहार की मुबारकबाद दी है तो समझिए कि त्योहार का मजा खुद ब खुद ही दुगना हो गया। आज हम आपके लिए ऐसे ही बेशुमार holi shubhkamna संदेश हिंदी में लेकर आए हैं। यह तो आप भी मानते हैं कि जब त्योहार भारतीय है तो शुभकामनाएं भी अगर हिंदी में ही दी जाएं तो वो ज्यादा दिल के करीब लगती हैं। कभी-कभी ढूंढने पर भी हमें हिंदी में कुछ ज्यादा सन्देश नहीं मिल पाते हैं। मगर अब आप निश्चिंत हो जाएं क्योंकि जो सन्देश अब आप पढ़ने जा रहे हैं उनका एक-एक शब्द आपको होली के रंगों की तरह खुशनुमा ना लगे तो कहिएगा।
Collection of best holi wishes in hindi written by poets and not available anywhere else on the internet. Our hindi writers have used their holy inspiration to come up with these best holi wishes in hindi font.
चलो मिलकर हम इस बार ऐसी होली मनाएं
मन से बैर, द्वेष,ईर्ष्या होली के रंगों में धुल जाए।
होली के रंग यही देते हैं सन्देश
हम सब आपस में एक हैं चाहे अलग-अलग हों वेश
होली का त्योहार लाया खुशियों की बहार
गुझिया की मिठास और रंगों के उपहार
इस बार होली के रंग, खेलें प्रेम के संग
मन में भरे उत्साह और खुशियों की उमंग
होली पर हमारी यही हैं दूआएँ
जो दुआ मांगों रब से वो पूरी हो जाए
ना बैर रहे दिल में ना हिंसा की बात हो
होली के त्योहार पर प्यार की शुरुआत हो
साल में जब भी एक बार होली का त्योहार आता है
रंगों के साथ जो उमंग भी बेशुमार लाता है
गुलाल और अबीर के रंगों के साथ
चलो करें होली पर नए रिश्तों की शुरूआत
हर दिल में प्यार और लबों पर यही दुआ रहे
होली के अवसर पर खुश सारा जहां रहे
इस बार पिया होली पर तुम मोहे ऐसे रंग लगाना
जन्म-जन्म तक साथ रहें हम ऐसे मांग सजाना
प्रेम ही सबसे गहरा रंग हैं इसमें सब रंग जाएं
होली पर इस बार सभी बात यही दोहराएं
मिलते हैं बिछड़े और गैर भी अपने बनते हैं
होली के रंगों में जादू है, सब रंग यही तो कहते हैं
ना मन में उदासी ना आंखों में नमी रहे
इस बार होली पर खुश आसमां और हंसती ये ज़मी रहे
परदेसी भी इस दिन लौट आते हैं अपने देश
होली की है बात निराली माने देश-विदेश
भारत के हर त्योहार की बात निराली है
यहां रंगों से होली और दीपों से दीवाली है
रंग गुलाल अबीर लगाएं
मन से बैर द्वेष मिट जाएं
होली का त्योहार भारत की पहचान है
रंगों से सजी हुई हर एक मुसकान है।
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही तो होली का त्यौहार.
होली प्रतीक है प्रेम का विश्वास
रंगों का और आस का
यही कहती है, पिचकारी की धार
मुबारक हो सबको होली का त्योहार
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो
सबके दिल में प्यार हो यहीअपना त्यौहार हो
दिलो के मिलने का मौसम है,दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है,रंगो में डूब जाने का मौसम है
खुदा करे हर साल चाँद बन कर आए
दिन का उजाला शान बन के आए
कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए
राधा के रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली.
पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली
चाँद से उसकी, चांदनी बोली
खुशियों से भरे, आपकी झोली
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
प्रेम की किरणें,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार
होली में खेलें अबीर और गुलाल
कोई कहे पीला, कोई कहे लाल
हम तो जाने बस खुशियों की होली
राग द्वेष मिटाओ और मनाओ होली
पानी की बौछार, रंगों की फुहार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
कान्हा संग खेले राधा आंख मिचौली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली
अब के होली पर इतना करना
मन को प्रेम और उम्मीद आए भरना
ऐसा रंग लगाना मोहे जो ना छूटे पूरा साल
ना गुलाल, ना अबीर पिया होली पर तेरा प्रेम करे कमाल
आओ खेलें ऐसी होली
मिलें दिल और मिलें हमजोली
इंद्रधनुष के सातों रंग धरती पर उतर जाएं
प्रेम और खुशी से हम मिलकर होली बनाएं
मिलते हैं प्रेम के सारे रंग होली के त्योहार में
गुझिया की मिठास में और रंगों की फुहार में
आस्था उमंग और भरा रहे संसार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
हर खुशी आपको मिल जाये
होली पर पूरी हों आपकी सब दूआएँ
होली के दिन सब एक हो जाते हैं
मन से नफरत और द्वेष दूर हो जाते हैं
होली का हर रंग कहता है यही बात
मिलकर खेलो रंग और मस्ती हो दिनरात
फागुन का महीना और होली का त्योहार हों
खुशियों की तरंग हो दिल में बसा प्यार हो
होली पर उन शहीदों को प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश की खातिर उन्हें सलाम करते हैं
होली के हर रंग की अपनी कहानी है
कहीं उड़ता है गुलाल कहीं धरती की चुनर धानी है
होली के त्योहार पर दुश्मन भी गले लग जाते हैं
हो जाते हैं सब एक और बैरभाव मिट जाते हैं
सबके दिलों में ख़ुशी हो उम्मीद हो और प्यार हो
रंगों से सजा हमारा होली का त्योहार हो
रंग सजे हों थाली में और चेहरे पर गुलाल हो
इस बार की होली सचमुच बेमिसाल हो
होलिका की अग्नि इन हर नफरत जल जाए
आओ मिलकर खुशियों भरी होली मनाएं
पिचकारी की फुहार, रंगों की बहार
मुबारक हो दिल से होली का त्योहार
हर खुशी आपके जीवन में सिमट जाए
होली पर आपको देते हैं ये दूआएँ