Connect with us

टेक ज्ञान

Bitcoin क्या होता है, इसे कैसे use किया जाता है तथा कैसे खरीदा और बेचा जाता है?

Published

on

what is bitcoin in hindi

दोस्तो आज इंटरनेट युग ने हर किसी की ज़िंदगी को बदल कर रख दिया है। कुछ समय पहले तक अगर हमें कोई shopping करनी होती थी, कोई bill pay करना होता था , कोई booking करनी होती थी या फिर पैसे से सम्बंधित कोई लेन-देन करना होता था तो पहले तो हमें अपने जरुरी कामों से छुट्टी लेनी पड़ती थी, बाज़ारों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लम्बी लम्बी कतारों में अपनी बारी का इंतज़ार करना पड़ता था। उसके बाद भी खर्चे हुए पैसों का हिसाब-किताब भी रखना पड़ता था। परंतु कम्प्यूटर क्रांति और इंटरनेट आगमन ने जीवन की दिशा और दशा को ही बदल कर रख दिया है। आज जहां जादु की छड़ी की तरह इंटरनेट एक click के साथ ही हमारे काम चुटकी बजाते ही पूरे कर देता है। आज चाहे shopping हो, booking हो या banking सब ऑनलाइन हो चुका है। यहां तक कि इंटरनेट पैसा कमाने का अभूतपूर्व जरिया भी बन चुका है जिसमें bitcoin एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

दोस्तो , आपमें से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्होंने bitcoin के विषय में सुना होगा लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जो इसके बारे में जानना चाहते होंगे। तो दोस्तो आज इंटरनेट के इसी सफलतम चमत्कार bitcoin की पूरी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।

Bitcoin क्या है?

जिस प्रकार india में currency के रूप में रुपए का या अमेरिका में dollar का प्रयोग किया जाता है उसी तरह इंटरनेट की दुनिया में digital currency के रूप में bitcoin का इस्तेमाल होता है। लेकिन विशेष बात यह है कि ना तो इसका कोई रूप है और ना ही इसका कोई आकार है। वस्तुतः आप यह मान सकते हैं कि bitcoin एक तरह का point है, जो हमें मिलता है और इसे हम किसी भी देश की currency में convert कर सकते हैं। bitcoin पूरी तरह virtual decentralized currency है अर्थात bitcoin ऐसी currency है जिस पर ना तो किसी सरकार और ना ही किसी बैंक का नियंत्रण है कोई भी इस पर अपना अधिकार सत्यापित नहीं कर सकता। जिस प्रकार इंटरनेट को कोई भी use कर सकता है इसी प्रकार bitcoin को भी कोई भी use कर सकता है फ़र्क़ सिर्फ इतना है कि ना तो हम bitcoin को देख सकते हैं और ना ही इसे छू सकते हैं,इसे केवल अपने online walllet में store कर सकते हैं  उसे जैसे चाहे वैसे use कर सकते हैं।

Bitcoin का आविष्कार

Bitcoin का जनक सातोशी नकामोतो नामक व्यक्ति को माना जाता है, जो अभी तक एक रहस्य ही बना हुआ है। उसके बारे में विशेष जानकारी किसी को भी नहीं मिल पाई है। 3 जनवरी,2009 में Bitcoin software और mining process को इंटरनेट पर publish किया गया। 2010 में पहली बार bitcoin को लेनदेन के लिए use किया गया। एक तथ्य के अनुसार पहली बार दो पिज़्ज़ा के बदले 10000 bitcoin का भुगतान किया गया । 2011 तक इसकी लोकप्रियता बढ़ने लगी क्योंकि bitcoin द्वारा किया गया भुगतान बिल्कुल सुरक्षित तथा गोपनीय होने के कारण लोगों को पसन्द आने लगा। bitcoin की कीमत सोने की तरह घटती – बढ़ती रहती है।  वर्तमान समय में  india में एक bitcoin की कीमत 67712.20 रुपए है, जो अपनेआप में एक इतिहास है।

Advertisement

Bitcoin कैसे use किया जाता है

दोस्तो, अब तक इतना तो आप समझ ही गए होंगे कि bitcoin बैंकों की तुलना में कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है ,लेकिन फिर भी इसके लिए कुछ बातों की जानकारी होना आवश्यक है।

Bitcoin को हमें electronically store करके रखना होता है जिसके लिए bitcoin wallet की आवश्यकता पड़ती है। आप अपने मन मुताबिक किसी भी प्रकार का wallet बना सकते हैं जैसे-desktop wallet, mobile wallet, online या web based wallet अथवा hardware wallet. इसी wallet द्वारा हमें एक account बनाना होता है, address के रूप में एक unique id मिलती है जो आपके wallet का काम करती है।  इसी waallet में आप अपने कमाए bitcoin store कर सकते हैं । और वहीं से आप उन्हें बेच सकते हैं और कमाए हुए धन को bitcoin wallet के जरिये बैंक में tranfer भी करवा सकते हैं।

Bitcoin का मूल्य कैसे निर्धारित होता है

दोस्तो ,यह तो आप सभी जानते हैं कि किसी भी प्रकार की currency हो उसके मूल्य में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं। उसी प्रकार bitcoin के मूल्य में भी परिवर्तन होता रहता है। bitcoin की हर खरीद के साथ सामान्यतः यह परिवर्तन होता रहता है तथा विनिमय के साथ साथ ही विक्रेता और खरीदार की आपसी सहमति पर इसके मूल्य का निर्धारण होता है। बेचनेवाले और खरीदनेवाली की जरूरत पर ही इसकी कीमत टिकी होती है। इसके साथ ही इसकी मांग को देखकर भी इसके मूल्य में परिवर्तन होता है।

Bitcoin कैसे कमाएं

Bitcoin को तीन तरीकों से कमाया जा सकता है:

Advertisement

पहला- यदि आपके पास  पर्याप्त पैसा है तो आप bitcoin की कीमत अदाकर उसे खरीद सकते हैं यदि आपके पास अधिक धन नहीं है फिर भी आप bitcoin खरीदना चाहते हैं तो परेशान मत होइये , आप bitcoin की सबसे छोटी unit satoshi खरीद सकते हैं। जिस प्रकार 10 -10 पैसे मिलाकर एक रुपया बनता है उसी प्रकार एक bitcoin में 10 करोड़ satoshi होते हैं। इस प्रकार आप अपनी जेब अनुसार जब चाहे satoshi खरीदकर  धीरे- धीरे एक या उससे अधिक bitcoin जमा कर सकते हैं।

दूसरा तरीका– अगर आप अपना कोई सामान online बेच रहे हैं और खरीदने वाले के पास bitcoin मौजूद हैं तो आप सामान के बदले में पैसे की जगह उससे bitcoin की मांग कर सकते हैं। इससे आपको दो फायदे होंगे एक तो आपका सामान बिक जाएगा और दूसरा आप जब चाहे bitcoin को बढ़ी हुई कीमत में बेच पाएंगे।

तीसरा तरीका–  तीसरे तरीके के लिए आपके पास high speed processor वाले कंप्यूटर का होना जरूरी है, जिसका hardware भी उच्चतम क्वालिटी का होना चाहिए। जो लोग bitcoin से online payment करते हैं उसे verify करने के लिए miners की जरुरत पड़ती है । आपका हाई speed processor वाला कंप्यूटर इस transanctions को verify करता है जिसके बदले में miners को bitcoins मिलते हैं इस प्रकार नए  bitcoin market में आते हैं। इसके लिए किसी और विशेषता की आवश्यकता नहीं होती।

Bitcoin use करने के फायदे-

  1.  bitcoin पर किसी बैंक या govt का नियंत्रण ना होने के कारण आपको कुछ भी खरीदने या बेचने की आज़ादी होती है।
  2.  bitcoin long term के liye invest करने वालों के लिए फायदेमंद होता है क्योंकि bitcoin के इतिहास में अभी तक इसकी कीमत बढ़ी है घटी नहीं जिससे आगे चलकर काफी मुनाफा कमाया जा सकता है।
  3.  banking प्रक्रिया में  बैंक आपके डेबिट और credit कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं लेकिन आपके bitcoin account को कोई भी block नहीं कर सकता।
  4. bitcoin से की गई transaction debit और credit card से की गई transaction से सस्ती होती है।
  5.  हर प्रकार के credit card से भुगतान करने पर 2 से 3 प्रतिशत का भुगतान शुल्क  हमेशा तय होता है ,लेकिन bitcoin के साथ किये गए भुगतान में कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता।
  6.  इसे ना तो साथ रखने का झंझट है ना ही किसी प्रकार की credit limit ।
  7. bitcoin से सम्बंधित रह जानकारी पूरी तरह पारदर्शी होती है जिसमें सन्देह की गुंजाइश नहीं रहती।

Bitcoin का भविष्य-

दोस्तो, जिस प्रकार bitcoin digital currency की दुनिया में क्रांति लेकर आया है इससे निकट भविष्य में इसके व्यापक प्रसार के आसार साफ- साफ दिखाई दे रहे हैं । इसके निम्नलिखित कारण हैं-

*बड़ी रकम के लेनदेन में धोखाधड़ी का शिकार होने के अलावा भी जोखिम बना रहता है जबकि bitcoin में इस तरह के जोखिम का कोई स्थान नहीं है।

Advertisement

* इसकी बढ़ती कीमत को देखते हुए एक निवेश के  रूप में bitcoin भविष्य में निवेशक को मुनाफा दिलवाने में कारगर सिद्ध होगा।

* सीमित आपूर्ति होने के कारण मुद्रास्फीति का कोई खतरा bitcoin में नहीं है।

*credit card पर किए गए भुगतान पर तथा लेनदेन की प्रक्रिया में बैंक शुल्क लेगा जबकि bitcoin आपको इस प्रकार के शुल्क से मुक्त रखता है । ऐसी स्थिति में भविष्य bitcoin के गतिशील रहने के बेहतर संकेत हैं।

*bitcoin खरीदने के लिए आपको अपनी पहचान प्रकट करने की कोई आवश्यकता नहीं होती ।

Advertisement

* Bitcoin किसी किसी भी प्रकार की सीमारेखा में बंधा नहीं है। bitcoin का प्रयोग पूरी तरह सरकारी व राष्ट्रीय सीमाओं से परे है इसलिए यह cross border transaction को आसान बनाता है।K

Bitcoin खरीदें तो कैसे खरीदें-

दोस्तो अब आपके दिमाग में एक ही बात चल रही होगी कि bitcoin को कैसे खरीदें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  bitcoin की खरीदारी बिल्कुल सोने की खरीदारी की तरह ही होती है। indian currency से आप बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं। आप किसी भी समय unicoin तथा zebpay websites पर जाकर आप ना केवल इसका Real Rate जान सकते हैं बल्कि इन्हें अपने मन मुताबिक खरीद भी सकते हैं।

Unicoin की विशेषताएं-

कुछ विशेषताएं ग्राहकों को unicoin के प्रति आकर्षित करती हैं जैसे-

*bitcoin को स्वीकृत करने के लिए unicoin ग्राहकों से भुगतान विधि के रूप में कोई शुल्क नहीं लेता।

Advertisement

*आप अपना व्यापार unicoin के साथ आसानी से integrate कर सकते हैं।

* bitcoin की कीमतों में परिवर्तन को देखकर आप कभी भी इसको बेच या खरीद सकते हैं।

* unicoin का इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई charge back नहीं देना पड़ता।

तो आपका जब भी bitcoin खरीदने का मन हो तो आप unicoin की वेबसाइट पर जाकर निसंकोच इसे खरीद सकते हैं।

Advertisement

Zebpay की खूबियां-

unicoin की तरह zebpay की भी अपनी बहुत सारी खूबियां हैं । zebpay के साथ अभी तक बहुत ज्यादा vendors जुड़ चुके हैं ,जो इसकी सफलता को दर्शाते हैं।

*zebpay के द्वारा आप bitcoin की मदद से आप अपना mobile , DTH कभी भी recharge कर सकते हैं।

* आप Amazon,Flipkart तथा make my trip जैसे voucher खरीद सकते हैं जिन पर आपको 10 प्रतिशत तक कि अतिरिक्त छूट भी मिलती है।

*zebpay bitcoin खरीदने का सबसे आसान तरीका है।

Advertisement

*zebpay पूरी तरह सुरक्षित है।

सावधानियां –

*जैसा कि अबतक आप समझ चुके हैं कि bitcoin पर नियंत्रण रखने की लिए कोई सर्वोच्च शक्ति नहीं है इसलिए इसकी कीमत में कभी भी अच्छे या बुरे परिवर्तन हो सकते हैं जो कि हमेशा एक risk point रहता है।

* दुर्भाग्यवश अगर कभी आपका account hack हो जाता है तो आप अपने कमाए हुए bitcoin गंवा भी सकते हो और इसके लिए कोई आपकी मदद भी नहीं कर पाएगा।

दोस्तो, हमें उम्मीद है कि Bitcoin से सम्बंधित दी गई हर प्रकार की जानकारी  आप तक पहुंचाने में हम सफल रहे हैं। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा , अपनी राय आप हमें अवश्य दें ।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डिजिटल बिज़नेस गाइड्स