Connect with us

टेक ज्ञान

ईमेल कैसे बनाते है, जानिए कुछ आसान टिप्स

Published

on

email-creation-hindi

दोस्तो आज के इंटरनेट युग में हर सुविधा और जानकारी हमें चुटकी बजाते ही उपलब्ध हो जाती है,परन्तु आप यह बात भी जानते हैं कि इंटरनेट की सहायता से चाहे shopping करनी हो या फिर किसी job के लिए आवेदन करना हो या फिर अपने phone में कोई app खोलनी हो अथवा किसी को mail भेजना हो बिना email id के आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे । अगर यह कहा जाए कि email id इंटरनेट के विभागों की चाबी है तो बिल्कुल गलत ना होगा। अगर आपके पास आपकी अपनी email id है तो आप google का बहुत अच्छे से प्रयोग ही नहीं कर सकते बल्कि इससे जुड़ी अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।
तो दोस्तो आज इसी email id से जुड़ी समस्त जानकारी लेकर हम आपके समक्ष उपस्थित हुए हैं ।

email होता क्या है?

दोस्तो, सबसे पहले हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि email आखिर होता क्या है?

email address क्या होता है?

तो दोस्तो electronic mail को ही short में ईमेल कहा जाता है।

Advertisement

दोस्तो यह तो आप जानते हैं कि किसी भी पते पर पत्र भेजने के लिए पहले हमें post office जाना होगा, फिर लिफाफा खरीदना होगा, फिर टिकट का खर्चा अलग से उठाना होगा, उस पर भी पत्र के खोने का संदेह भी बना रहेगा । उस पर भी पत्र को पहुंचने का कोई निश्चित समय भी हमें नहीं मालूम होता लेकिन ईमेल के माध्यम से आप जब चाहे ,जहां चाहें इसी क्षण अपना पत्र भेज सकते हैं । इसके लिए ना तो आपको समय की पाबंदी है,ना ही पैसों के खर्च की अनावश्यक चिंता । अगर आपको कोई email करता है तो यह आपको उसी क्षण प्राप्त हो जाता है। इंटरनेट के साथ ही email की सेवा आपको बिल्कुल मुफ्त मिलती है।
email की आवश्यकता कहाँ-कहाँ पड़ती है?
दोस्तो यह तो आप जानते ही हैं की अगर आपको कहीं जाने के लिए train या plane की टिकिट book करवानी हैं,ऑनलाइन shopping करनी है या कहीं नौकरी या दाखिले के लिए आवेदन करना है या दूर दराज के मित्रों रिश्तेदारों से सम्पर्क बनाये रखना है तो आपके पास आपका अपनी email id होनी जरूरी है। वैसे भी आज हर सरकारी या गैर सरकारी कार्यों के लिए यह आवश्यक भी हो गया है

मुफ़्त email सेवाएं :-

आज इंटरनेट पर कई प्रकार की email सेवाएं उपलब्ध हैं जैसे-
1. G mail
2. yahoo mail
3. Hotmail

लेकिन gmail id सबसे अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित है क्योंकि यह पूरी तरह google से connected होती है। google play store से कोई भी app खोलने के लिए gmail id का होना आवश्यक होता है। अतः आज हम आपको gmail की मदद से email id बनाने की जानकारी देने जा रहे हैं।

Advertisement

gmail की मदद से ऐसे बनाएं email id-

दोस्तो नीचे दिए गए सभी संकेतों को ध्यानपूर्वक पढ़कर आप बड़ी आसानी से email id बना सकते हैं-
1.सबसे पहले खोलें gmail.com site
दोस्तो आपसबसे पहले अपने कम्प्यूटर ,लैपटॉप या मोबाईल के browser में जांए ऊपर दिए गए url में gmail.com type करें और फिर enter button पर click कर website open करें।
2. create account पर click करें-
दोस्तो इसके बाद जैसे ही website open होगी उसके नीचे create account का colmun आएगा ,आप वहां क्लिक करें।
3 दी गई detail भरें-
जैसे ही आप create account पर click करेंगे आपको एक application form की तरह कुछ box दिखाई देंगे। जिनमें आपको पूछी गई जानकारी भरनी होगी।
सबसे पहले आपको अपना नाम, password डालना है,उसके बाद अपनी email id चुननी है। ध्यान रखिए कि जो भी email id आप चुनें वो एकदम अलग और प्रभावशाली हो नहीं तो वहां बार बार the username is taken. try again दिखाई देता रहेगा। उसके बाद आपको password इत्यादि भरना होगा। इसके साथ ही form को भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिससे सम्बंधित सारी जानकारी आपको वहां मिलती रहेगी। जैसेकि-
Name- इस बॉक्स में आपको अपना नाम type करना है। पहले box में अपना नाम और दूसरे box में surname
username- जैसा कि हमने ऊपर बताया कि आपको एक बिल्कुल अलग username डालना होगा यही username आपकी email id का काम करेगा। जिस प्रकार हम सबके मोबाइल नम्बर अलग होते हैं वैसे ही username भी अलग होता है। अगर आपका नाम sanjeev और surname sharma है तो आपको अपने नाम को अलग तरीक़े से लिखना होगा जैसे sanjeevsharma34 इसके बाद आपको@gmail.com type करना होगा। इस प्रकार sanjeevsharma34@gmail.com आपकी email id बन जाएगी।

create password-

username के बाद अब आपको एक password create करना होगा जिसकी सहायता से आप अपनी email id को use कर पाएंगे। इसके लिए आपको एक ऐसा महत्त्वपूर्ण नम्बर या नाम चुनना होगा जो आपको हमेशा याद रहे और कोई अन्य आपके password का गलत इस्तेमाल ना कर पाए।

confirm password-

इसी बॉक्स में अब आपको confirm करने हेतु अपना password दोबारा डालना होगा।
Birthday-
इस बॉक्स में आपको अपनी जन्मतिथि डालनी होगी। अगर आप अपनी वास्तविक जन्मतिथि नहीं भी डालना चाहते तो कोई अन्य तिथि भी डाल सकते हैं google इसे check नहीं करता।

Advertisement

Gender

इस बॉक्स में आपको अपना gender डालना होगा यही आप पुरूष हैं तो male यदि स्त्री हैं तो female

Mobile number

इस बॉक्स में आपको अपना mobile number भरना है। ध्यान रहे कि आपका mobile number बिल्कुल सही हो क्योंकि अगर किसी सूरत में आप अपना password भूल जाते हो तो mobile number की सहायता से आप इसे दोबारा create भी कर सकते हो। इसके साथ ही google द्वारा भेजा गया verification code भी आपके इसी नम्बर पर भेजा जाता है।

current email address

अगर इससे पहले आप कोई अन्य email id use कर रहे हैं तो इस बॉक्स में आपको उसे डालना होगा नहीं तो आप इसे खाली भी छोड़ सकते हैं

Advertisement

Location-

इस बॉक्स में आपको देश का नाम भरना है कि आप किस देश के नागरिक हो या किस देश में रहते हो। अगर आप india में रहते हैं तो बटन दबाकर india के विकल्प पर click करें।

I agree

सारी जानकारी भरने के बाद जब आप agree पर click करेंगे तो एक popup window open होगा , जिसमें Privacy एंड Term का massage show होगा। आपको नीचे जाकर AGREE पर click करना होगा।

continue to gmail

दोस्तो अब आपने लगभग अपनी email id बना ली है। अब आपके सामने welcome massage show होगा। ठीक इसके नीचे अब आपको continue to gmail पर click करना है। इसके साथ ही अब आपको अपना gmail account दिखाई देना शुरू हो जाएगा । यहीं पर आप email रिसीव भी krenge और यहीं से send भी।
लीजिए दोस्तो आपका email id बिल्कुल तैयार है।

Advertisement

देखा आपने कैसे कुछ संकेतों के पालन करते ही आप अपनी email id बनाने में सफल हुए। हमारा उद्देश्य आप तक आज की आधुनिक तकनीक की हर जानकारी पहुंचाना है। यह जानकारी आपको कैसी लगी दिए गए comment box में अवश्य लिखिए। आपकी राय हमारा मार्गदर्शन करने में सहायक सिद्ध होगी ।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2022 Hindiwiki.in