सरकारी योजना
क्या है पी.पी एफ अकाउंट ? कैसे खुलवाएं पी.पी एफ खाता ?
यह बात तो हम सब जानते हैं को बचत की आदत हमें बड़ी -बड़ी मुश्किलों से बाहर निकालने में मदद करती है। हर व्यक्ति अपने भविष्य के लिए कुछ ना कुछ बचत अवश्य करता है, लेकिन होता यह है कि कभी- कभी जानकारी के आभाव में हम लोग यह जान ही नहीं पाते कि हमें कहां और कैसे बचत करनी चाहिए । हम में से ज्यादातर लोग बैंक में या पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खुलवाकर थोड़ी-थोड़ी बचत करना शुरू कर देते हैं लेकिन थोड़ी सी आर्थिक तंगी आने पर उसे निकलवा भी लेते हैं, लेकिन आज जिस ऑकाउंट की हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं वो है –
PPF account यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड
● PPF में इन्वेस्ट करने से कर मुक्त ब्याज मिलता है ।
● मैच्योरिटी के समय कोई टैक्स पेय नहीं करना पड़ता ।
अब बात करते हैं कि ppf account कहां और कैसे खुलवाया जाता है? Eligibillity and Investment
● Ppf account भारत का कोई भी नागरिक खुलवा सकता है। फिर चाहे वह कोई मजदूर हो, बिजनेस मेंन हो, सर्विस मेन हो या student। इसके लिए कोई उम्र लिमिट भी नहीं रखी गई । छोटे बच्चे से लेकर बड़े किसी के नाम पर भी ppf ऑकाउंट खुलवाया जा सकता है, लेकिन एक व्यक्ति एक ही ppf account खुलवा सकता है। यदि आपने एक बार ppf account खुलवाया है तो आप दोबारा ppf joint account भी नहीं खुलवा सकते अगर गलती से भी आपका नाम किसी ppf account से जुड़ गया तो आपका पहला एकाउंट उसी समय deactivate हो जाएगा यही नहीं उस account में जमा राशि पर आपको ब्याज भी नहीं मिलेगा।
● अगर आप NRI हैं तो भी आप ppf account नहीं खुलवा सकते मगर हां यदि आपने भारतीय नागरिक होते समय कोई ppf account खुलवाया था तो उसकी अवधि पूरी होने तक उसे चालू रख सकते हैं।
● आप अपने ppf account में कम से कम 500 रुपये और ज्यादा से ज्यादा डेढ़ लाख एक वितीय वर्ष में जमा करवा सकते हैं। अगर ppf account किसी minor के नाम खोला जा रहा है तो इसके account पर भी वही शर्ते लागू होंगी जो बडों के लिये तय हैं।
● आप साल में ज्यादा से ज्यादा 12 बार ppf account में पैसे जमा करवा सकते हैं। आप चाहें तो महीने में दो बार भी जमा करवा सकते हैं । लेकिन पूरे साल में केवल 12 बार ही जमा करवा सकते हैं।
ppf lock in period
● Ppf account स्किम 15 वर्षों के लिए होती है। जिसमें आपको 15 वर्षों तक हर महीने इस ऑकाउंट में टेक्स पैसे जमा करवाने होते हैं।
● पूरी ब्याजदर पाने के लिए आपको 15 वर्ष तक ppf account में हर महीने या साल में 12 बार पैसे जमा करवाने होंगे । आप 15 वर्ष से पहले पैसे नहीं निकलवा सकते । मगर कुछ खास परिस्थितियों में आप इन खाते से पैसा निकलवा सकते हैं जैसे यदि खाताधारक की मौत हो जाए आदि।
● 15 वर्ष पूरे होने के बाद आप चाहें तो अगले पांच साल के लिए भी इस account को आगे बढ़ा सकते हैं अथवा उम्रभर भी इस खाते को चालू रख सकते हैं। इसके लिए मैच्योरटी की अवधि पूरी होने के एक साल के अंदर ही form H भरना होगा फिर यह अवधि अपने आप बढ़ जाएगी।
Ppf की ब्याजदर अथवा Rate of interest –
Ppf account पर सरकार 8%ब्याज देती है । हर तीन महीने बाद इस ब्याज की समीक्षा होती है, लेकिन ब्याज वर्ष में केवल एक बार ही लगता है। जिसकी कैलकुलेशन 31 मार्च को ही होती है उसके बाद ब्याज आपके पैसों के साथ जुड़ जाता है। इसमें annual compounding होती है।
Tax Benefit
अगर आप ppf account खुलवाते हैं तो सरकार विभिन्न प्रकार से आपको tax benefits देती है।
- आप जितनी राशि हर वर्ष अपने ppf account में जमा करवाते हैं उतनी ही राशि आपकी taxable income से घटा दी जाती है।
- Ppf account पर आपको जो भी सालाना ब्याज मिलता है उसे आपकी taxable income से नहीं जोड़ा जाता अर्थात आपकी इस पूंजी पर कोई tax नहीं लगता।
- Ppf की मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पर भी कोई ब्याज नहीं लगता।
कहाँ खुलवाएं ppf account उसके लिए क्या-क्या होगा जरूरी –
आप किसी भी बड़े या चुनिंदा बैंक में अपना खाताय खुलवा सकते हैं इसके साथ ही आप किसी बड़े पोस्ट आफिस । इन भी ppf account खुलवा सकते हैं। इसके लिए जो जरूरी कागज़ात आपको चाहियें वो हैं।
- खाता खोलने का फार्म
- पास पोर्ट साइज फ़ोटो
- मान्य पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
इन सभी ज़रूरी कागज़ात लेकर आप अपने नज़दीक की किसी भी चुनींदा बैंक या पोस्ट आफिस में जा कर अपना ppf एकाउंट खुलवा सकते हैं।