Connect with us

सरकारी योजना

आयुष्मान भारत योजना (ABY): पात्रता, रजिस्ट्रेशन, लाभ एवं लिस्ट

Published

on

आयुष्मान भारत योजना (ABY) hindiwiki.in

मोदी सरकार ने विभिन्न योजनाओं को चलाकर हर वर्ग को लाभान्वित करने का प्रयास किया है। आयुष्मान भारत योजना भी उनमें से एक है जिसे उन जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो उपचार के अभाव में बीमारियों से जूझते रहते हैं या असमय दम तोड़ देते हैं। किसी भी योजना को मूर्त रूप देने के लिए एक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है तभी उसके सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव दिखाई देते हैं। इस योजना की रूप रेखा तो पहले ही तैयार कर ली गई थी, लेकिन जनता के सामने इसका ऐलान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2018 को लाल किले की प्राचीर से किया।  आरोग्य योजना और मोदी केयर योजना इसी के रूप हैं ।अगर देखा जाए तो ओबामा केयर के अनुरूप ही इस योजना का नाम मोदी केयर रखा गया। कहने का अर्थ है कि एक ही योजना के तीन अलग-अलग नाम है। इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ 74 लाख परिवारों 5 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा सरकार उपलब्ध करवाएगी। लेकिन उसके लिए भी कुछ अनिवार्य शर्ते लागू की गई हैं उसी के आधार पर लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल पाएगा। एक बार यह बीमा पॉलिसी लेने पर पूरा परिवार इसका लाभ उठाएगा। इस प्रकार 50 करोड़ लोगों को इस योजना से सीधे-सीधे लाभ मिलेगा।

आयुष्मान योजना क्या है-

  • आयुष्मान योजना क्या है सबसे पहले यह जान लेना बहुत आवश्यक है- इसके लिए हम आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के आम बजट में इस योजना की घोषणा की।
  • इस योजना के तहत गरीब परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • देश के लगभग 10 करोड़ परिवारों को बेहतर इलाज़ के लिए 5-5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत आने वाले सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपचार की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

इस योजना से जुड़ी कुछ महत्त्वपूर्ण बातें

  • इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा 21 मार्च 2018 को स्वीकृति मिली।
  • इंदु भूषण जी को 27 मार्च 2018 कोइस योजना का CEO नियुक्त किया गया
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 14 अप्रैल 2018 को डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर छत्तीसगढ़ के बीजापुर में Health and Wellness Center का उद्घाटन करते हुए इस योजना के प्रथम चरण को क्रियान्वित किया।
  • 25 सितम्बर 2018 से यह योजना लागू हो गई।

इस योजना की विशेषताएं-

  • इस योजना के अंतर्गत पूरे देश में लगभग डेढ़ लाख health and wellness center खोले जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचे।
  • विशेषतौर पर गांवों में जो स्वास्थ्य केंद्र हैं उन्हें Health Wellness Center के रूप में विकसित किया जाएगा। इन सभी केंद्रों में आधुनिक चिकित्सा पद्धति के साथ साथ आयुर्वेदिक, यूनानी,सिद्ध और योग पद्वति द्वारा भी उपचार किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत 10.74 लोग लोगों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा जिसमें पहले से मौजूद बीमारियां भी शामिल होंगी।
  • एक मुख्य व्यक्ति के नाम पर ली योजना से परिवार के 5 सदस्यों को स्वास्थ्य सुरक्षा मिलेगी इस प्रकार लगभग 50 करोड़ से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।
  • इस योजना में ग्रामीण इलाकों के वो परिवार शामिल किए जाएंगे जिनके पास सुविधाएं नही हैं, और शहरों  के कुछ निश्चित पेशों वाले लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा।
  • नई सामाजिक -आर्थिक जनगणना के आधार पट पर ही लाभार्थियों मो सूचीबद्ध किया जाएगा।
  • किस भी प्रकार के संदेह की स्थिति में योजना से बाहर निकालने का प्रावधान भी रखा जाएगा।
  • सभी राज्यों के सभी वर्गों तक इस योजना को पहुँचाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों तथा कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इससे अछूता ना रहे।

लाभार्थी परिवारों को इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ-

  • इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को 5 लाख का सालाना बीमा मिलेगा तथा इससे लाभान्वित होने वाले किसी भी छोटे या बड़े अस्पताल में अपना उपचार करवा पाएंगे।
  • परिवार के छोटे या बड़े होने से योजना पर किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा। परिवार का हर सदस्य इस योजना से लाभान्वित होगा।
  • अस्पताल में दाखिल होने से पहले के उपचार पर जो खर्च हुआ है तथा अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जो खर्च होगा, वो सारे खर्चे इस योजना में शामिल होंगे।
  • जिस दिन से लाभार्थी इस योजना को लगा उसी दिन से परिवार को इन योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

योजना को पूरी तरह सुरक्षित बनाए रखने के लिए गए कुछ विशेष नियम-

इस योजना का लाभ केवल उन परिवारों को मिलेगा जो निम्न में से किसी भी एक शर्त को पूरा करेंगे-

  • ऐसे परिवार जो कच्चे मकान में रह रहे हैं अथवा एक कच्ची छत के नीचे रह रहे हैं।
  • ऐसे परिवार जिनमें 16 से कम तथा 59 से अधिक आयु वाला सदस्य ना हो।
  • ऐसे परिवार जिनके बागडोर एक महिला सम्भाल रही हो मगर उस परिवार में भी 16 से कम तथा 59 से अधिक आयु वर्ग का कोई सदस्य ना हो।
  • ऐसे परिवार जिसके सभी सदस्य शारीरिक रूप से अक्षम या विकलांग हों।
  • अनुसूचित जाति व जनजाति के अंतर्गत आने वाले परिवार जिनके पास भूमि ना हो तथा जो पूरी तरह मानव श्रम पर आश्रित हो जीविका कमा रहे हों।
  • ऐसे परिवार जिनके सर पर छत ना हो ,जो बेघर हों
  • ऐसे परिवार जो निराश्रित हों, जिनकी कमाई का कोई साधन ना हो।
  • ऐसे परिवार जो भिक्षा मांगकर अपना पालन-पोषण कर रहे हों।
  • ऐसे परिवार जो साफ-सफाई कर जीवनयापन कर रहे हों।
  • आदिम जनजाति के अंतर्गत आने वाले परिवार
  • ऐसे परिवार जिन्हें बंधुआ मजदूरी से मुक्त करवाया गया हो।

इसके अलावा टैक्सी चालक, मनरेगा मज़दूर, निर्माण मज़दूर, कामगर मजदूर, खान मजदूर ,रेहड़ीवाले, लायसेंसी रेलवे कुली, बीडी मजदूर,कचरा बीनने वाले भी इस योजना से लाभान्वित होंगे।

इस तरह रखा जाएगा नियंत्रण-

Advertisement
  • अस्पताल इलाज के दौरान मनमाने रेट ना वसूल सके इसके लिए सरकार ने उपचार हेतु पैकेज़ रेट निर्धारित किए है ।
  • पैकेज रेट में सरकार कभी भी बदलाव कर सकती है।
  • योजना का लाभ योग्य लाभार्थियों तक पहुंच रहा है या नहीं इस बात को पूरी निगरानी की जाएगी। जिसके लिए कॉम्प्रिहेंसिव मीडिया या आउटरीच स्ट्रेटजी विकसित की जाएगी

इस तरह किया जाएगा इस योजना पर कार्य

  • इस योजना का 60 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार तथा 40 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
  • राज्य व केंद्र शासित प्रदेश इस योजना को संचालित करने के लिए State Health Agency बनाएंगे, यह उन पर निर्भर होगा कि वे इस काम को गैर सरकारी संस्थाओं से करवाएंगे या फिर कोई नई संस्था गठित करेंगे।
  • राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश इस योजना का जिम्मा अन्य बीमा कम्पनियों को भी सौंप सकते है ।
  • योजना सही तरीके से काम कर रही है या नहीं इसके लिए अस्पतालों में आयुष्मान मित्र नियुक्त किए जाएंगे ताकि वे अस्पतालों मेँ बैठकर लाभार्थियों की सहायता कर सकें।

योजना की अन्य विशेषताएं-

  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का पूरा इलाज cashless होगा।
  • देश के किसी भी हिस्से में लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा पाएगा।
  • आपात स्थिति में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर करने की स्थिति में भी लाभार्थी को पूरा लाभ मिलेगा
  • राज्यों के सभी सरकारी अस्पताल इस योजना के पैनल में आएंगे।
  • ESICके अस्पताल भी इसके पैनल में आएंगे।
  • प्राईवेट अस्पतालों को कुछ मापदंड के अनुसार इस योजना के पैनल में शामिल किया जाएगा।

इस योजना की चयन प्रक्रिया-

इस योजना में 2011 कई जनगणना के आधार पर चयनित किये गए पात्रों को ही इस योजना में शामिल किया जाएगा। आधार नम्बर के आधार पर ही list तैयार होगी और बीपीएल कार्ड और आधार कार्ड के द्वारा ही इस योजना का लाभ मिल पाएगा। अगर आपका नाम इस सूची में शामिल है तो यह नाम अपनेआप ही योजना के लाभार्थियों में शामिल हो जाएगा। 

इस योजना के लिए कैसे करें online registration-

First Step-

इस योजना में अपना नाम ragister करने के लिए सबसे पहले आपको सरकार की website mera.pmjay.gov.in  पर login करना होगा।  login करते ही homepage पर अपना mobile number submit करने के लिए कहा जायेगा। mobile number submit करते ही आपको कैप्चा दिखाई देगा, जिसमें दिए गए अंकों या शब्दों को आपको box में fill करना होगा। इतना करने के बाद आपको genrate otp option पर click करना होगा। ऐसा करते ही आपको अपने मोबाइल पर एक otp नम्बर उपलब्ध हो जाएगा जिसे आपको verify करना होगा।

Advertisement

Second  Step

otp verify होते ही आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें कई राज्यों के नामों की list दी होगी। इन नामों में से आपको अपने राज्य का चयन करना होगा। उसके बाद आपसे जो भी जानकारी मांगी जाए वो सारी इसमें fill करनी होगी।ऐसा करने से आप इस में अपना नाम register कर पाएंगे।

Third step

अगर आपका नाम website में register हो गया तो अब आप अपने मोबाइल नम्बर या राशन card नम्बर की मदद से पता कर सकते हैं कि आपका नाम इस योजना में शामिल है नहीं।

Advertisement

यह जान लेना भी जरूरी है कि इस वेबसाइट पर आपको उन्हीं लोगों के नाम मिल पाएंगे जिन्हें जनगणना के आधार पर पात्र घोषित किया गया था। जनगणना database पर पात्र लोगों के aadhaarcard number और mobile number इस योजना के लिए पहले ही submit किए जा चुके हैं।

Fourth Step

अगर पात्रता के आधार पर आपका नाम जनगणना सूची में शामिल था लेकिन website की लिस्ट में  आपको दिखाई नहीं दे रहा तो चिंता की कोई बात नहीं। आप database में अपना नाम, पिता का नाम, लिंग, राज्य और mobile नम्बर fill करें आपको अपना नाम इस सूची में मिल जाएगा। नाम सर्च हो जाने के बाद आप get sms पर click करें आपको एक massage  उपलब्ध होगा जिसमें लिखे नम्बर को  आपको संभाल कर रखना है क्योंकि यह नम्बर भविष्य में बहुत काम आएगा।

Fifth Step

Advertisement

अगर अब भी आपको इस सूची में अपना नाम नहीं मिला तो सूचिबद्ध सरकारी अस्पताल में जाकर आयुष्मान मित्र से सम्पर्क करें । वहां जरुरी दस्तावेज जमा कराएं आगे की जानकारी आपको उनसे उपलब्ध हो जाएगी।

आप इन tollfree number से भी प्राप्त कर सकते हैं जानकारी-

आयुष्मान भारत योजना टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर:

0805-928-2008,0808-328-0131,
0803-979-6126,0806-574-4100,
0805-901-5854

Advertisement

उम्मीद है कि यह जानकारी आपको अवश्य पसन्द आएगी। अपने सुझाव आप हमें नीचे दिये गए comment box में  type कर भेज सकते हैं।

 

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डिजिटल बिज़नेस गाइड्स