Connect with us

करियर

I.A.S की परीक्षा की तैयारी कैसे करें, एक्सपर्ट टिप्स और ज्ञान

Published

on

ias-hindiwiki

दोस्तो, जन्म के साथ ही जीवन की कल्पना जुड़ी होती है। बच्चे के जन्म के साथ माता-पिता उसके भावी जीवन के सपने बुनने लगते हैं। कोई अपने माता-पिता के सपने को पूरा करना चाहता है तो कोई अपनी मंज़िल खुद तलाश करना चाहता है। लेकिन फिर भी हर कोई चाहता है कि वह अपने जीवन में सफलता के सर्वोच्च शिखर तक पहुंचे। इसी सफलता को पाने के लिए सबसे पहले एक लक्ष्य का निर्धारण किया जाता है। कोई सफल businessman बनना चाहता है तो कोई कामयाब डॉक्टर, कोई प्रसिद्ध खिलाड़ी तो कोई वैज्ञानिक। ऐसे ही आप में से बहुत से लोग जीवन में I.A.S अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। लेकिन दोस्तो यह सपना देखना जितना आसान है, उसे पूरा करना उतना ही मुश्किल।

अगर आपकी आँखों में भी कोई ऐसा ही ख़्वाब झिलमिला रहा है तो आप निश्चिंत हो जाइए। हम इसी जानकारी को आप तक पहुंचाने आए हैं। यह तो आप सभी जानते हैं कि UPSC हमारे देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा मानी जाती है जिसमें असफलता का संदेह सदैव बना रहता है। लेकिन आज हम आपके साथ UPSC, IAS की परीक्षा की तैयारियों से जुड़ी जानकारी साँझा करने आये हैं। अगर आपके मन में इस परीक्षा की तैयारियों से सम्बंधित संशय घर कर रहे हैं तो निराश मत होइए । हम आपको ना केवल इसकी पूर्ण जानकारी देंगे बल्कि कुछ आवश्यक tips भी देंगे, जिन्हें अपनाकर आप इस एवरेस्ट के समान लगने वाली परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। यह तो आप जानते ही हैं कि UPSC की परीक्षा तीन चरणों में पूर्ण की जाती है। जिसमें

पहला चरण है-Preliminary Examination अर्थात प्रारम्भिक परीक्षा
दूसरा चरण है- main examination अर्थात मुख्य परीक्षा
तीसरा व अंतिम चरण है- interview अर्थात साक्षात्कार
अतः इन बातों का ध्यान रखकर इन चरणों को पार किया जा सकता है।
IAS बनने के लिए UPSC की परीक्षा पास करना अनिवार्य है।

Advertisement

पहला चरण

प्राम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थी ही मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य माने जाते हैं। यह परीक्षा पूरी तरह MCQ based होती है। 200-200अंक के दो exam होते हैं। दोनो exams दो-दो घण्टे के होते हैं। दोनो ही अनिवार्य होते हैं । प्रारंभिक परीक्षा के कुल अंकों में FIRST EXAM के अंक ही जोड़े जाते हैं। यदि आप उस वर्ष के कट ऑफ़ मार्कस को पार कर जाते हैं तो मुख्य परीक्षा देने के योग्य माने जाते हैं लेकिन 2nd exam में भी 33%marks लाने अनिवार्य होते हैं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पहले चरण की परीक्षा में negative marking भी होती है।

दूसरा चरण

पहला चरण पार करने के बाद दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा को उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है। मुख्य परीक्षा के अंतर्गत आपको 9 exams देने होते हैं। जिनमे 2 exams qualifying exams होते हैं और बाकी के 7 exams के मार्क्स merit ranking के लिए जोड़े जाते हैं। यह सभी exams subjective होते हैं। इस कसौटी पर खरा उतरने के बाद ही आप तीसरे चरण के लिए उम्मीदवार चयनित होते हैं।

तीसरा चरण

दोनो चरणों को पार कर ही आप साक्षात्कार की प्रक्रिया के लिए योग्य माने जाएंगे । उसके पश्चात ही आप अपने लक्ष्य को भेद पाने के योग्य बन पाएंगे।

Advertisement

अब हम आपको इस कठिन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों से सम्बंधित कुछ महत्त्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं जिनको अपनाकर आप अपने सपने को साकार रुप दे पाने में सफल हो सकते हैं।

1. दृढ़निश्चय व उचित अध्ययन सामग्री-

दोस्तो, अगर आप सिविल सेवा आयोग में जाना चाहते हैं तो यह निर्णय आपको कक्षा दसवीं तथा बारहवीं की पढ़ाई के दौरान ही लेना होगा। क्योंकि इसकी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में 2 से 3 वर्ष का समय कम से कम लगता है। स्नातक की पढ़ाई करते- करते ही आपको इसकी तैयारी में जुट जाना होगा। इसका आरम्भ आप NCERT की पाठ्य पुस्तकों से करें। इसके अलावा UPSC का पाठ्यक्रम भी हमेशा अपने साथ रखें। ग्रेजुएशन में विषयों का चयन सोच-समझकर करें क्योंकि आपके इन्हीं विषयों में से आप परीक्षा के मुख्य चरण के लिए अपना विषय चुनते हैं।

2. current afaires में अभिरुचि-

currrent afaires के लिए आप नियमित रूप से समाचार पत्रों का अध्ययन अवश्य करें। इनमें भी the Hindu, Indian express आदि समाचारपत्र तथा news channels में BBC तथा D.D.News चैनल अवश्य देखें। इससे आप ना केवल दीन-दुनिया की खबरों को जान पाएंगे बल्कि सामान्य ज्ञान को भी विकसित कर पाएंगे।। इसके अलावा NCERT तथा NIOS की ऑनलाइन उपलब्ध किताबों से भी आप भरपूर मदद ले सकते हैं।

Advertisement

3.mock test पर करें ध्यान केन्द्रित

अभ्यार्थी अपना ध्यान mock tests पर भी केंद्रित करें। हर विषय को भली प्रकार समझें, उन पर गहन चिंतन करें । इसके लिए आप भारतीय इतिहास और राजनीति से जुड़ी विभिन्न क़िताबों से ज्ञानार्जन प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रखें कि जितना ज्यादा आप mock tests का अभ्यास उतने ही सफलता प्राप्त करने के रास्ते भी खुलते नज़र आएंगे।
3 हर विषय की जानकारी होगी लाभदायक
दोस्तो ,इस प्रतियोगिता परीक्षा में चाहे वाणिज्य हो या संस्कृति, विज्ञान हो या कला ,अर्थशास्त्र हो या राजनीति हर विषय से सम्बंधित प्रश्नों को पूछा जाता है। अतः प्रत्येक विषय की गहन जानकारी एकत्रित करें।

4.कोंचिंग सेन्टर्स पर ना रहे आश्रित-

दोस्तो, एक बात का ख्याल रखें कि कोई भी कोचिंग सेंटर आपकी सफलता की गारंटी नहीं लेता। वे अपनी तरफ से जो भी जानकारी आपको देते हैं, उन्हें थोड़ा सा ध्यान केंद्रित कर आप स्वयं भी प्राप्त कर सकते हैं। आज कम्प्यूटर के दौर में ऐसी कोई जानकारी नहीं जो आपको internet पर उपलब्ध नहीं हो सकती। अतः जितना समय व साधन आप कोचिंग सेन्टर्स पर खर्च करेंगे वही अगर स्वअध्ययन पर खर्च करेंगे तो आपके समय की बचत भी होगी और पैसे की भी। अतः अपने कीमती समय का सदुपयोग करें, स्वअध्ययन की आदत डालें।

5.समयसारिणी व समय प्रबंधन पर दे ध्यान।

आपको 12वीं कक्षा के बाद हो कमरकस कर इस परीक्षा की तैयारी में जुट जाना है। उसके लिए प्रत्येक विषय के लिए समय सुनिश्चित कर लें ,व्हाट्सएप तथा facebook जैसी मनोरंजक चीजों को दरकिनार कर केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। कम से कम 6 घण्टे प्रतिदिन स्वधय्यन कर ही आप पहले पड़ाव को पार कर पाने में सक्षम होंगे।

Advertisement

6. अभी तक रह चुके toppers के निजी अनुभवों से सीख लें-

इंटरनेट की मदद से आप सभी आईएएस टॉपर्स के जीवन से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। अतः आपको जब भी समय मिले तो उनके अनुभवों को पढ़कर उनके नियमों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें।
तो दोस्तो, हमें उम्मीद है कि हम आपको आपकी इच्छित जानकारी देने में सफल हुए हैं। आप भी अपने जीवन में इन मुलमन्त्रों को अपनाकर अपने सपने को साकार कर अपना तथा आपके अपनों की उम्मीदों पर खरा उतरिए। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2022 Hindiwiki.in