करियर
English बोलना और पढ़ना कैसे सीखे, बिना किसी कोचिंग के
दोस्तो,आज English ना केवल समय की मांग है बल्कि आपके व्यक्तित्व का भी एक अहम हिस्सा बन चुकी है। आपके पास भले ही बड़ी से बड़ी डिग्री क्यों ना हो, चाहे आप हर कक्षा में अव्वल ही क्यों ना आते हों , लेकिन यदि आप फर्राटेदार english नहीं बोल पाते तो यह आप आपकी पूरी personality पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। दोस्तो, चाहे आप व्यापारी हैं, विद्यार्थी हैं या कर्मचारी अगर आप इंग्लिश बोलने में माहिर हैं, तो कोई भी आपसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता। english आज पूरे विश्व में सपंर्क भाषा की जो भूमिका निभा रही है उसके लिए इसे सीखना सबकी जरूरत बन चुका है। लेकिन इंग्लिश बोलने भर की बात से अच्छे-अच्छे लोगों के माथे पर पसीना टपकना शुरू हो जाता है। इसे सीखना तो सभी चाहते हैं मगर कैसे सीखें यह समझ नहीं पाते। चाहे फोन पर chatting की बात हो या कोई सन्देश भेजने की हम हर बात के लिए हिंदी शब्दों के अंग्रेजी अनुवाद का सहारा लेना शुरू कर देते हैं ,जो कभी – कभी उपहास का कारण भी बन जाता है। उस पर भी हम इंग्लिश में टूटी-फूटी चैटिंग भले ही कर लें लेकिन जब बोलने की बारी आती है तो मानों साँप ही सूंघ जाता है। कभी हम हकलाने लगते हैं, कभी मन ही मन शब्दों को translate करने लगते हैं ,तो कभी मौन ही साध लेते हैं और अंग्रेजी ना बोल पाने के कारण शर्मिंदा भी हो जाते हैं। तो दोस्तो , आज हम आपके समक्ष इसी जानकारी को लेकर उपस्थित हुए हैं कि english बोलना कैसे सीखें बिना किसी कोचिंग के। निम्नलिखित कुछ बातों पर ध्यान देकर आप आसानी से इंग्लिश लिखना भी सीख सकते हैं और बोलना भी।
1.इंग्लिश को विषय की तरह नहीं भाषा की तरह सीखिए-
दोस्तो, सबसे पहले आपको अपने मन में इस बात को बिठाना होगा कि आप किसी विषय को नहीं बल्कि भाषा को सीखने जा रहे हैं । जिसके लिए ना कोई नियम हैं और ना ही कोई वर्ग विशेष। भाषा पर सबका समान अधिकार होता है और भाषा को जितना बोला जाता है उतनी ही वह विस्तृत होती चली जाती है। एक बात का ध्यान रखिए कि बोली या सुनी जाने वाली भाषा व्याकरण के नियमों में बंधी नहीं होती। मन में जो भी भाव आएं उन्हें बस इंग्लिश में कह डालिये। शुरू में थोड़ा अटपटा लगेगा लेकिन धीरे-धीरे आदत पड़ जाएगी। देखिए जिस प्रकार एक बच्चा आरम्भ में भाषा को सीखते समय कुछ गलतियां करता है और समय के साथ साथ उन्हें दूर भी स्वयं ही करता है ,उसी प्रकार हो सकता है आपसे भी आरम्भ में कुछ गलतियां हों लेकिन जितना आप अभ्यास करेंगे उतना ही आप स्वयं में निखार ला पाएंगे।
2. पहले सुनना और फिर बोलना सीखिये-
हम इंग्लिश बोलना सीखना तो चाहते हैं लेकिन यह भूल जाते हैं कि किसी भी काम को करने से पहले एक बार उसके बारे में जानना भी अनिवार्य होता है, तो दोस्तो आप बेहतर english तभी बोल पाएंगे जब आप उसे सुनने की आदत डालेंगे। अगर अभी तक आप T.V. पर हिंदी कार्यक्रम देखने के, हिंदी फिल्में देखने के या हिंदी समाचारपत्र पढ़ने के आदी हैं तो सबसे पहले अपनी इन्हीं आदतों को कुछ दिनों के लिए तिलांजलि दे दीजिए। इस बार आप जब भी टेलिविजन का switch on करें तो जो भी channel देखें केवल english में ही देखें । फिर चाहे वो movies channel हों, music channel हों या फिर news channel शुरू में थोड़ी कठिनाई आएगी लेकिन धीरे धीरे वाक्यों को समझना आसान होता चला जाएगा । इसी प्रकार English newspaper पढ़ते समय जो शब्द आपको समझ नहीं आ रहे उन्हें underline करते जाएं और शब्दकोश में उनके अर्थ खोजने का प्रयास करें। याद रखें जितना ज्यादा आप इंग्लिश को सुनेंगे उतना ज्यादा ही आप इंग्लिश को बोल पाने में सक्षम होंगे और जितना आप पढ़ेंगे उतना ही लिख पाने में सक्षम होंगे। English novels पढ़कर भी आप अपने अंग्रेज़ी ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।
3. हर रोज़ अपनी भाषा में english के 10से 20 नए शब्दों का करें प्रयोग-
दोस्तो इंग्लिश भाषा में शब्दों की प्रचुरता है । अतः हर रोज अपनी भाषा में इंग्लिश के 10 से 20 नए शब्दों का या उनके पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करें ताकि उन शब्दों को बोलने में आपको कोई कठिनाई ना हो। जो नए शब्द आप प्रयोग करने जा रहे हैं पहले उन शब्दों से विभिन्न वाक्य बनाकर देखें। पहले शीशे के सामने खड़े होकर जोर जोर से उन सभी नए वाक्यों को बोलें ।ऐसा करने से आपको अपनेआप पता चल जाएगा कि आप उन्हें सहजता से बोल पा रहे हैं या नहीं। ध्यान रखिये की अंग्रेजी में एक कहावत है कि practice makes a man perfect कोशिशें ही कामयाब होती हैं। फिर मिलने जुलने वाले लोगों से बातचीत करते समय उन वाक्यों का प्रयोग कीजिये देखिए आपको जल्द ही इसका परिणाम नज़र आने लगेगा।
4. जब भी सोचें english में सोचे
सोचना मानव मस्तिष्क की निरंतर चलती रहने वाली प्रक्रिया है। अब सोचते समय आपको एक नया नियम बनाना होगा कि जब भी सोचें इंग्लिश में सोचे। आप जितना ज्यादा इंग्लिश में सोचेंगे उतना ही ज्यादा इसे बोल पाएंगे। आपके दिमाग जो भी विषय चल रहा हो उस विषय से सम्बंधित सभी चीजों के बारे में केवल इंग्लिश में सोचें। हाँ आपको grammar सम्बन्धी problem का सामना करना पड़ेगा लेकिन वो इतनी बड़ी समस्या नहीं है। ऐसा करते समय जब आप अपने मस्तिष्क में एक वाक्य की रचना करें तो उसकी पुष्टि करने के लिए आप google का सहारा ले सकते हैं और एक बार जब आप स्वयं एक वाक्य का सही निर्माण करने में सक्षम हो जाते हैं तो उसे दोबारा बोलने में कभी गलती नहीं करते।
5. अपने फ़ोन में how to learn english सम्बन्धी apps download करें।
आज की इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी सीखना मुश्किल नहीं है वो भी तब जब आपके हाथों में हर समय android phone मौज़ूद है। आप अपने फ़ोन में google play store पर जाकर learn english app tap करें आपके सामने अनेक विकल्प खुल जाएंगे। इन apps की मदद से ना केवल आप english की basic जानकारी प्राप्त कर सकते हैं बल्कि test प्रक्रिया द्वारा अपना मूल्यांकन भी कर सकते हैं। इस तरह आपकी रोजाना की रिपोर्ट आप स्वयं देख सकते हैं कि आपने कितना सीखा और कितना सीखना बाकी है।
6. Group discussion का हिस्सा बनें
आप कोशिश करें कि अपने मित्रों के साथ मिलकर किसी मुद्दे पर बात करते समय बातचीत का माध्यम english को बनाएं। जब कई लोग एक ही विषय पर english में तर्क-वितर्क करते हैं तो अनगिनत शब्द सीखने को मिलते हैं। अतः समय समय पर group discussion द्वारा भी आप अपनी english में निखार और स्वयं में आत्मविश्वास ला सकते हैं।
7. आईने के सामने खुद से करें बातचीत
इंसान को स्वयं से बेहतर कोई ना तो जान पाता है ,ना समझ पाता है और ना ही सीखा पाता है। english भी इससे अछूती नहीं है। अतः कोशिश करें कि अधिक से अधिक समय आईने के सामने खड़े होकर जोर-जोर से इंग्लिश में बातचीत करें। जितने भी विचार ,जितने भी शब्द आपके दिमाग में उन्हें अपने आप से इंग्लिश में 3से 4 बार दोहराएं। आप देखेंगे कि दिन पर दिन जिस इंग्लिश को बोलने में आपको झिझक महसूस होती थी ,उसे अब आप बड़ी आसानी से बोलने लगे हैं।
तो दोस्तो हमारा वादा है उपरोक्त सभी बातों को अपनाकर आप कुछ ही दिनों में फर्राटेदार english बोलने लगेंगे। इसके लिए आपको कहीं जाने की और पैसे खर्च करने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है,ज़रूरत है तो बस मन में english को सीखने की इच्छाशक्ति को बनाये रखने की। याद रखिए रातोंरात या कुछ घण्टों में कोई भी जादुई छड़ी आपको english में पारंगत नहीं कर पाएगी। केवल आपकी सोच ,आपकी इच्छा और अभ्यास ही आपको इसमें कामयाबी दिलवाएगा।
हमारा यह article आपको कैसा लगा comment कर ज़रूर बताएं।