करियर
गवर्नमेंट स्कूल teacher कैसे बनें ?जानिये कोर्सेज, ट्रेनिंग, एंट्रेंस एग्जाम की जानकारी

जीवन में सबका कोई न कोई aim जरूर होता है। कोई doctor बनना चाहता है, कोई इंजीनियर, कोई नेता तो कोई अभिनेता। बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं, जिनका सपना स्कूल teacher बनने का होता है । अखिरकर हो भी क्यों न जब भी कोई बच्चा स्कूल जाता है तो वह जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित होता है वह होता है उसका टीचर। उसका बोलना, उसका प्यार करना, उसका सिखाना, उसका पढ़ाना यहां तक कि उसका डांटना भी उसको बहुत अच्छा लगता है। यह बात भी सच है कि हर कोई बचपन में खेलते समय टीचर जरूर बनता हैं क्योंकि यह ऐसा प्रोफेशन है जो सबको अपने सपने पूरे करने की योग्यता देता है। अब हम आपको बताएंगे how can you become a teacher यानी आप कैसे एक स्कूल आध्यापक बन सकते हो? आपकी qualification क्या होनी चाहिए ? आपको कौन सा entrance test clear करना पड़ेगा आदि। देखिये teacher बनने के लिए जानकारी देने से पहले हम आपको बता दें कि कुछ लोग तो by choice teacher बनना चाहते हैं और कुछ लोग by chance teacher बन जाते हैं, तो जो by choice इस प्रोफेसन में जाना चाहते हैं, उन्हें बारहवीं कक्षा में इस की तैयारी शुरू करनी पड़ेगी। आपको यह decide करना पड़ेगा कि आप nursery teacher बनना चाहते हैं, primary teacher बनना चाहते हैं, TGT teacher बनना चाहते हैं, pgt टीचर बनना चाहते हैं या फिर sports टीचर बनना चाहते हैं क्योंकि यह सब अलग अलग categories होती हैं और इनके लिए qualification भी अलग – अलग होती है।
1. NTT teacher-
यदि आप यह सोच चुके हैं कि आप नन्हे- मुन्ने बच्चों को पढ़ना चाहते हैं और nursery teacher बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बारहवीं की परीक्षा पास करनी होगी आप इसके लिए arts के विषय को चुन सकते हैं उसके बाद graduation complete करनी होगी। अगर आप चित्रकला में सिद्धहस्त हैं तो यह कला NTT में आपके बहुत काम आएगी, क्योंकि छोटे बच्चों को चित्रों की भाषा अधिक समझ में आती है । अतः यदि आप खूबसूरत चित्र बनाने में माहिर हैं तो यकीन मानिए यह कला आपके बहुत काम आने वाली है। क्योंकि NTT course के दौरान जो आपको file work दिया जाता है वह drawing और art पर ही आधारित होता है। NTT का course आपको किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से ही करना होगा। उसके बाद जब आप ग्रेजुएशन और NTT कोर्स कर लेते हैं तो किसी भी playboy या प्राइवेट स्कूल में जॉब के लिए apply कर सकते हैं । लेकिन यदि आप सरकारी स्कूल के अध्यापक बनना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको TET exam clear करना होगा उसके बाद ही आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2. Primary Teacher (JBT/D.edu) –
प्राइमरी टीचर वो होता है जो first class से fifth क्लास तक के बच्चों को पढ़ाता है। कुछ वर्षों पहले तक बारहवीं के बाद JBT course करते ही आप इस पद पर apply कर सकते थे लेकिन पिछले कुछ वर्षों से सरकार ने इसके नियमों में बदलाव किया और शैक्षणिक योग्यता को बढ़ाकर ग्रेजुएशन तथा JBT कर दिया। अब आपको पहले ग्रेजुएशन complete करनी होगी फिर jbt course के लिए entrance exam देना होगा उसे clear करने के बाद ही आप JBT cousre करने के योग्य माने जाओगे। उसके बाद जब आपकी सारी educational qualification complete हो जाएगी तो आपको सरकारी entrance exam TET को क्लियर करना होगा। उसके बाद ही आप सरकारी स्कूल की नौकरी के लिए आवेदन कर पाएंगें ।
3 TGT Teacher-
TGT का अर्थ होता है trained graduate teacher यदि आप tgt टीचर बनकर 6th class से 10th class तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो आपको बारहवीं कक्षा में भी उन्हीं विषयों का चयन करना होगा जो विषय आप आगे चलकर पढ़ाना चाहते हो । उसके बाद graduation के दौरान आपके दो विषयों में कॉम्बिनेशन होना भी बहुत जरूरी है। मान लिजिए की यदि आप S.St teacher बनना चाहते हैं तो आपके पास S.St से सम्बंधित कोई 2 subject होने चाहिएं जैसे इकोनॉमिक्स के साथ political science या political science के साथ history । इस तरह के combination से आपके लिए B.ed में विषय चुनने आसान होंगे । जब तक आपका combination क्लियर नहीं होगा आप TET clear करने के बाद भी job के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। अतः इस बात का आपको विशेष ध्यान रखना होगा। graduation complete करने के बाद आपको B.ed का Entrance exam देना होगा फिर उसे clear करने के बाद course करना होगा। जब आपकी B.A, B.Ed complete हो जाए तो आपको TET की परीक्षा को पास करना होगा तभी आप TGT के पद पर आवेदन कर पाओगे। यदि आपने TET क्लियर कर लिया फिर आपको इंटरवयू के लिए बुलाया जाएगा उसके बाद आप अपना सपना साकार कर सकेंगे ।
4. PGT Teacher-
PGT का अर्थ होता है post graduate trained teacher इसके लिए आपको graduation के बाद post graduation भी करनी होगी । यदि आपके पास किसी subject की master डिग्री होगी तभी आप PGT teacher बन पाओगे। इसके लिए आपको ग्रेजुएशन के बाद अपने पसंदीदा विषय में M.A. करना होगा। जो 2 साल में पूरी होगी उसके बाद B.ed । आप चाहें यो पहले B.ed करने के बाद भी M.A कर सकते हो। फिर आपको भी PGT level का TET exam clear करना होगा। उसके बाद आप चाहें तो सरकारी या गैरसरकारी स्कूल के लिए आवेदन कर सकते हैं।
5. BP.edu यानी sports teacher
यदि आप किसी स्कूल में पीटी अध्यापक बनना चाहते हैं तो आपको बारहवीं तथा ग्रेजुएशन में physical education subject लेना होगा। graduation के बाद आपको BP education का कोर्स करना होगा। आपको भी सरकारी स्कूल में आवेदन करने से पहले TET का exam clear करना होगा तभी आप इस पद के योग्य माने जाएंगे। आपके अंदर physical फिटनेस का होना भी जरूरी है और किसी एक खेल में पूर्ण योग्यता भी।
आपको सरकारी स्कूल teacher बनने के लिए योग्यता और पद अनुसार निम्न exam क्लियर करने होंगे-
- TET( शिक्षक योग्यता परीक्षा)
- CTET ( केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा)
उम्मीद है यह जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी । अपने सुझाव आप comment box में लिख कर हमें दे सकते हैं।
