Connect with us

टेक ज्ञान

Tinder क्या है , कैसे करें प्रयोग, डाउनलोड और सावधानियां

Published

on

tinder-app

दोस्तो, आज की ग्लोबलाइज़ दुनिया में कुछ भी ना तो मुश्किल है और ना ही नामुमकिन। पहले जहां यह माना जाता था कि दोस्त हों या जोड़ियां सब ऊपरवाले के हाथ में है, इंसान तो महज कठपुतली है, तो इसी सोच को बदलने के लिए एक अद्भुत चमत्कार Tinder के रूप में आपसे बस चंद लम्हों के फासले पर है।

Tinder app क्या है? इसे कैसे use किया जा सकता है?

तो दोस्तो, सबसे पहले यह बात पूरी तरह से सुनिश्चित कर लीजिए कि यह एक online डेटिंग app है।

Advertisement

यह एक location based सर्च मोबाइल app है।

यह एक swiping app है ,जिसके तहत आप swiping motion से दूसरे users के फोटो चुन सकते हो। उन चुनिंदा फोटोज़ में से फिर जो फोटो आपकी फोटो के साथ match हो जाते हैं उन्हें दाईं ओर swipe करते हैं और जो फोटो match नहीं करते उन्हीं  बाईं ओर swipe किया जाता है। इस प्रकार इस app की मदद से आप मनचाहा साथी ढूंढ सकते हैं, उससे बातचीत कर सकते हैं अगर चाहें  तो उसे अपना जीवनसाथी भी बना सकते हैं।

Tinder app कैसे use करें

Advertisement

अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप tinder app को कैसे use कर  सकते हैं-

use tinder (1) hindi wiki

  1. सबसे पहले आपको Apple app store या Google app store से tinder डाउनलोड करें। आप इसे tinder के website से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
    use tinder (2) hindi wiki
  2. डाउनलोड करने के पश्चात tinder पर profile बनाने के लिए आपको सबसे पहले facebook account से इसे login करना होगा। इसके लिए आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आपका profile facebook पर बिल्कुल सही हो क्योंकि tinder आपको आपके facebook फ्रेंड्स से भी लिंक करेगा और अन्य लोगों से भी। इसके लिए आपको अपने device में नया fasebook app install करना पड़ेगा।
  3. आपको अपना facebook account update करना होगा।
  4. आपको अपने आकर्षक फोटो account में रखने होंगे और इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि कोई फोटो धुंधला ना हो।
  5. Tinder profile बनाने के लिए app के ऊपरी दाएं हिस्से में बने edit text पर tap करना होगा।
  6. अगर कुछ बातें समझ ना आएं तो उन स्थानों को खाली ही रहने दें क्योंकि अक्सर लोग आपकी फ़ोटो देखकर ही chat करते हैं।

ध्यान रखें कि जो भी परिवर्तन आप कर रहे हैं उन्हें साथ के साथ save भी करते जाएं।

Setting ऐसे करें manage

*सबसे पहले setting menu खोलें।

Advertisement

उसमें आपको कई विकल्प नज़र आएंगे जैसे- profile,home,massage,setting और निमंत्रण। इसकी सहायता से आप अपनी मनपसंद profile तैयार कर सकते हैं।

* उसके बाद आपको gender का चयन करना है। आप पुरुष हैं या स्त्री बताना होगा।

* उसके बाद आपको distance तय करना होगा कि आपको कितने दायरे के अंदर मित्र ढूंढने हैं।

Advertisement

इसके लिए आपको ध्यान रखना होगा कि tinder का use करने से पहले आपके फोन का GPS on हो।

* आपको अपने मित्र के लिए निर्धारित उम्र भी तय करनी होगी अर्थात आपको किस आयुवर्ग के मित्र की तलाश है यह बताना होगा।

* आपको notification setting के लिए आप अपने फोन को on या off mode पर रखना होगा। जब कोई मित्र match होगा तो आपको फोन में कम्पन महसूस होगा।

Advertisement

ध्यान देने योग्य बातें-

यह एकदम आपकी निजी App है जिसे आपकी अनुमति के बिना कोई नहीं  check कर सकता।

Tinder का जो दूसरा महत्त्वपूर्ण पहलू है वो यह है कि यह app आप मुफ्त में डाउनलोड  कर सकते हैं लेकिन यदि आप इस app के अन्य फीचर्स लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अतिरिक्त पैसे जरूर खर्च करने पड़ सकते हैं।

Advertisement

Tinder की उपयोगिता

Tinder की सबसे खास बात यह है कि इसकी मदद से आप चाहें तो अपने आसपास के लोगों को मित्र बनाएं और चाहे तो दूरदराज के। इस app की मदद से आप उन लोगों को जान पाएंगे जो आपकी तरह एक अच्छे मित्र की तलाश में हैं।

अगर आप चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपको अपना मित्र बनाएं तो आवश्यक है कि आप अपनी एक खूबसूरत profile pic बनाएं साथ ही profile boost का option इस्तेमाल कर ज्यादा  लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करें।

Advertisement

इसके साथ ही Tinder app के द्वारा आप चाहें तो किसी एक व्यक्ति से chat करें या फिर group से। इसके साथ ही उस group में chat करने वाले सभी लोगों के profile भी आप देख सकते हैं।

सावधानियां

सभी बातों के साथ आपको कुछ सावधानी भी बरतनी पड़ेगी क्योंकि अक्सर लोग दूसरों को आकर्षित करने के लिए fake profile use करते हैं ,तो online डेटिंग करते समय हर बात का ख्याल रखें।

Advertisement

अब अगर दोस्तो आप लोग online dating के बाद एक दूसरे से मिलना चाहेंगे तो यह app आप लोगों के बीच एक सेतु का काम करेगा।

तो साथियो बदलते समय के साथ – साथ और समय की कमी के साथ आगे -आगे ना तो जोड़ियां मिलाने वाला कोई पण्डित मिलेगा ना ही बिचौलिया। अतः ऐसे समय में नए सम्बन्ध जोड़ने में Tinder app बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यदि आप भी अपनी ही तरह के किसी दोस्त की तलाश में हैं या शादी के लिए किसी खूबसूरत साथी की तलाश में है तो अभी और इसी वक़्त इस app को download कर एक नए रिश्ते की शुरुआत करें। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

Advertisement

इसके साथ ही यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट कर जरूर बताएं।

Continue Reading
Advertisement
2 Comments

2 Comments

  1. Postgetter

    January 30, 2020 at 8:54 am

    टिंडर अकाउंट को डिलीट कैसे करें

  2. Sagar

    May 29, 2020 at 6:55 am

    Nys article sir G thanxx to giving a great information about tinder app.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2022 Hindiwiki.in