करियर
Police inspector कैसे बनें ? क्या होनी चाहिए योग्यता ?
जीवन में हर किसी का कोई ना कोई लक्ष्य होता है लेकिन कई बार जानकारी के आभाव में या मार्गदर्शन के बिना कुछ लोग चाह कर भी उसको प्राप्त नहीं कर पाते। ऐसे ही लोगों के लिए हम अपनी post के द्वारा विभिन्न विषयों से सम्बंधित जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहते हैं। स्कूली शिक्षा के समाप्त होते – होते भविष्य के सुनहरे सपने भी आंखों में चमकने लगते हैं सरकारी नौकरी और उसपर भी पद प्रतिष्ठा पाने की चाह हर किसी को होती है और जब आप अपने आस -पास खाकी वर्दी पहने किसी police inspector को देखते हैं तो कहीं ना कहीं उनके जैसा बनने की इच्छा भी मन में बलवती होने लगती है। देशसेवा के प्रति अपने कर्तव्य को यदि सैनिक सरहद पर निभाते हैं तो police देश के अंदर नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करती है। अतः अधिकतर युवाओं के मन में police inspector अथवा पुलिस निरीक्षक बनने की इच्छा जागृत होती है। तो चलिए आज हम आपको अपनी पोस्ट में यही जानकारी देने आए हैं कि police inspector कैसे बनें तथा उसके लिए कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए । सबसे पहले यह जानना परमावश्यक है किसी भी देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस विभाग की बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। भारत में भी इसी प्रकार की व्यवस्था लागू होती है और इसका संचालन राज्य सरकार द्वारा होता है। अब आपकी बताते हैं आवश्यक योग्यता-
शैक्षणिक योग्यता-
police inspector बनने के लिए अभ्यार्थी का स्नातक होना आवश्यक है। किसी भी संकाय में स्नातक की डिग्री प्राप्त अभ्यार्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। सबसे ज्यादा जरूरी है कि इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थी का भारत का नागरिक होना जरूरी है।
आयु सीमा-
police inspector के पद के आवेदन हेतु अभ्यार्थी की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी जरूरी है।
लिखित परीक्षा-
स्नातक की परक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात आप इसके लिए एंट्रेंस परीक्षा दे सकते हैं। इसमें सामान्य ज्ञान और genral awareness आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके लिए दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक विकल्प को सही उत्तर के रूप में चुनना होता है। परीक्षा में लगभग 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न 0.60 अंक का होगा । इस परीक्षा में negative checking होती है । अतः बहुत ही सोच- समझकर विकल्पों के चयन करना ही समझदारी है। इस परीक्षा का निर्धारित समय 90 मिनट का होता है।
शारिरिक दक्षता-
यह तो आप सभी जानते हैं कि police inspector के पद के लिए पुरूष और महिलाएं दोनो ही आवेदन कर सकते हैं तथा दोनों वर्गों के लिए इसके मापदंड भी अलग -अलग होते हैं । इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के लिए भी अतिरिक्त छूट दी जाती है।
*सामान्य वर्ग हेतु शारिरिक दक्षता के मापदंड-
- सामान्य वर्ग के आवेदनकर्ता के लिए छाती बिना फुलाए 83 सेमी तथा फुलाकर 87 सेमी होनी चाहिए।
- पुरुषों का कद लगभग 165 सेमी तथा महिलाओं का कद 150 सेमी के लगभग होना चाहिए।
- पुरुषों को 25 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है और महिलाओं को लगभग 15 मिनट के अंदर 2.5किलोमीटर की दौड़।
आरक्षित वर्ग के लिए शारीरिक दक्षता हेतु निर्धारित छूट-
- इस छूट के अंतर्गत आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों की छाती बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाकर 85 सेमी तक होनी चाहिए।
- इसके साथ ही पुरुषों की लम्बाई 160 सेमी तो महिलाओं की 145 सेमी होनी आवश्यक है।
बहुत से विद्यार्थी लिखित परीक्षा पास करने के बाद भी शारिरिक परीक्षा में असफल हो जाते हैं , जिसके लिए कुछ बातों पर ध्यान केंद्रित करना आवश्यक है
- आपको परीक्षा से 6 महीने पहले नियमित अभ्यास करना चाहिए,इसके लिए आपको एक समय सारिणी बनानी होगी तभी आप शारीरिक परीक्षा और लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हो पाएंगे।
-
कोंचिंग सेंटर से भी ले सकते हैं पूरा ज्ञान-
आज भारत में बहुत से ऐसे कोचिंग सेंटर खुल गए है ,जहां विद्यार्थियों को परीक्षा विशेष हेतु पर्याप्त ज्ञान दिया जाता है। अतः यदि आपको लगता है कि आप स्वधय्यन के दम पर तैयारी करने में अक्षम हैं तो इन कोचिंग सेन्टर्स को join कर आप बेहतर तैयारी कर सकते हैं।
- लिखित और शारिरिक परीक्षा के पश्चात होती है साक्षात्कार प्रक्रिया व training
police inspector हेतु दी गई लिखित और शारिरिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होती है, जिसे आप अपने आत्मविश्वास के दम पर clear कर सकते हैं - चयनित police inspector की special training.
- सभी पड़ावों को पार कर लेने के पश्चात चयनित police inspector special training पर जाते हैं ,जहां इस पद से सम्बंधित सभी कर्तव्यों से अवगत करवाया जाता है तथा उन्हें इस पद पर कार्य करने हेतु तैयार किया जाता है।
उसके पश्चात सभी trained police inspectors को नियुक्ति स्थल प्रदान कर दिए जाते हैं ,जहां वे देशसेवा के प्रति समर्पित होकर कार्य कर वे देश तथा समाज को सुरक्षा प्रदान करते हैं औऱ अपने सपनों को पूरा करते हैं .
उम्मीद है पूरी पोस्ट पढ़कर आपको समझ आ गया होगा कि किस तरह आप अपने police inspector बनने का सपना साकार कर सकते हैं। यह जानकारी आपको किसी लगी नीचे दिए गए comment box में लिखकर अवश्य बताएं।
Ram sundar Hembram
June 5, 2020 at 4:00 pm
आप ने बहुत अच्छा तरह से लिखे हैं sir