Connect with us

टेक ज्ञान

चुने अपने पसंदीदा चेनल्स बिना किसी परेशानी के

Published

on

trai-channel-packs-hindiwiki-compressor

1 फरवरी से TRAI ने नई ब्रॉडकास्टिंग नीति लागू कर दी है जिसके तहत अब दर्शकों को केबल ऑपरेटर की पसन्द का मोहताज नहीं रहना पड़ेगा। करीब 83 प्रतिशत D2H ऑपरेटर्स ने तथा केबल ग्राहकों ने अपने मनपसंद चैनल्स की सूची बनानी भी शुरू कर दी है। अब उपभोक्ताओं को बहुत ही सोच समझ कर अपने लिए चैनलो का चुनाव करना होगा। आप भी जानिए की जाने माने d2h ऑपरेटर्स जैसे टाटा स्काई, वीडियोकॉन ,डिश टीवी तथा एयरटेल ने उपभोक्ताओं के लिए किस प्रकार की प्रक्रिया बनाई है जिससे उन्हें चैनल का चुनाव करने में आसानी हो।

TATA SKY उपभोक्ताओं को रखना होगा इन बातों का ध्यान-

अगर आपने tata sky d2h को चुन रखा है तो अपने लिए आप इस प्रकार चैनल्स का चुनाव कर सकते हैं-
सबसे पहले आप tata sky के web portel पर जाएं और login करें। अब आपको वहां पर recharg options दिखाई देंगे। यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सा recharge करवाना चाहते हो। दिए गए सभी options में से अपने तय किये गए option पर click कीजिये। अब आपके सामने जो साइट खुली है उस पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर तथा subscriber id को enter कीजिये। जैसे आप enter बटन क्लिक करेंगे आपको अपने सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे-

● Recommended for you
● Tata Sky Pack
● All packs and Channels

Advertisement

इनमें जो सबसे पहला option है, इसमें आपके पास जो पहले से उपलब्ध प्लान है उसी के हिसाब से channels आपको दिखायेगा और दूसरा ऑप्शन क्युरेटेड और रीजनल channels की जानकारी आपको देगा। अब बात करते हैं तीसरे option की तो इस option में आपको tata sky के सभी channels की list दिखाई देगी। हर चैनल के नाम के साथ उसकी कीमत भी साथ में लिखी दिखाई देगी। तो आप अपनी इच्छा और जेब के हिसाब से channels चुन सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि tata sky कुछ एस डी और एच डी channels के लिए broadcastrs की तय कीमत से अधिक भी वसूल कर रहा है।

Videocon d2h उपभोक्ता इस प्रकार कर सकते हैं अपने लिए channels का चुनाव-

यदि आपने अपने लिए videocon d2h का चुनाव कर रखा है और आप अपने लिए channels चुनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इन बातों का पालन करना होगा-
सबसे पहले आप videocon के वेब portel पर जाएं। वहां आपको कन्ज़्यूमर कॉर्नर टैब दिखाई देगा,अब आप यहां क्लिक करें। जैसे ही आप यहां क्लिक करेंगे तो आपको अपने सामने create your own plans का option दिखाई देगा। यहां आपको सबसे पहले अपना रजिस्टर मोबाइल नम्बर और subscriber id enter करनी होगी । फिर आपके सामने जो चैनल्स लिस्ट दिखाई देगी वहां से आप अपने मनपसंद channels का चुनाव करें।

Dish TV के लिए आप ऐसे करें मनपसंद चैनल्स का चुनाव-

अगर आप dish TV उपभोक्ता हैं तो चिंता मत कीजिये। हमारी जानकारी से आप भी बड़ी आसानी से अपने लिए channels चुन सकते हैं। सबसे पहले आप dish TV की website पर जाएँ। जैसे ही आप website पर जाएंगे आपको popup notification के द्वारा channels औऱ packs को चुनने के लिए कहा जायेगा । dish TV की सबसे खास बात यह है कि यह पहले से ही ready combo packs उपलब्ध करवा रहा है।अगर आपको लगता है कि dish TV जो आपको पैक्स suggest करवा रहा वो सही है तो आप इसे select कर सकते हैं मगर यदि आप अपनी पसंद के चैनल्स चुनना चाहते हैं तो अन्य ऑपरेटर्स की तरह यहां भी आपको वही विकल्प दिखाई देंगे। संकेत बिंदुओ की सहायता से आप अपने लिए चैनल्स का चुनाव आसानी से कर सकते हैं।

Advertisement

Airtel subscriber करें इस प्रकार अपने channels का चुनाव-

Airtel ने अपने उपभोक्ताओं के लिए channels को चुनने के लिए subscriber corner तैयार किया है। अब उपभोक्ताओं को airtel की website पर जाते ही अपने एकाउंट पर login करना होगा जिससे आप subscriber corner पर जाकर proceed to recharge का option देख पाएंगे। जैसे ही आप कनेक्शन टैब पर क्लिक करेंगे तो वहां एक नया window open होगा।यहां आपको चैनल्स list दिखाई देगी। जहां से आप अपने लिए चैनल्स चुन सकते हो। online ऑप्शन के साथ ही airtel ने आपके लिए offline माध्यम का option भी रखा है। आप अपने टीवी पर दिखाई दे रहे 998 channel पर जाएं। यहां आपको TRAI द्वारा तैयार की गई guideline दिखाई देगी।इसमें चैनल्स की जानकारी के साथ उसकी कीमत के बारे में भी सब बताया गया है। यहां आप अपने मनपसंद channels का एक पैक तैयार कर सकते हैं। इसके बाद आप TV पर दिखाए जा रहे QR Code को अपने smartphone से scan कर selected चैनल्स की लिस्ट के साथ 54325 पर भेज सकते हैं। airtel ने अपने users के लिए channel 999 पर एक demo भी उपलब्ध करवाया है।

नीचे दी गई जानकारी भी है जरूरी-

ट्राई ने ने लगभग 42 प्रसारणकर्ताओं के 332 channels की rate list तैयार की है और उसे अपनी वेबसाइट पर डाल दिया है।

● कम से कम एक रुपए से लेकर 19 रुपए तक का शुल्क तय किया गया है।
● अगर आप कोई कोम्बो पैक या channels चुनने में असमर्थ हैं तो आपको केवल 130 रुपए अदा करने होंगे, जिसमें आपको 100 चैनल्स देखने को मिलेंगे।
● 130 रुपए में जो 100 चैनल्स आपको देखने को मिलेंगे,उनमें 65 channels free to air होंगे, 23 दूरदर्शन channels,3 music channels, 3 news channels और 3 movie channels मिलेंगे।
● अगर इन चैनल्स के अलावा आप कुछ और channels भी देखना चाहते हैं तो आपको 25 channels देखने के लिए अलग से 20 रुपए खर्च करने होंगे।

Advertisement

आप ऐसे चुन पाएंगे अपने channels

TRAI ने सभी केबल ऑपरेटरस तथा d2h ऑपरेटर्स को यह हिदायत दे दी है कि वह अपनी -अपनी वेबसाइट पर channels की लिस्ट तथा rate list जारी करें।इसके साथ ही online पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध करवाएं। इसके साथ ही ग्राहकों के लिए कॉलसेंटर सुविधा भी उपलब्ध करवानी अनिवार्य होगी। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे-

● अपना पसंदीदा चैनल चुनने के लिए आपको https://channel.trai.gov.in/ पर जाना होगा।
● उसके पश्चात बाद नीचे दिखाई दे रहे Get Started पर टैप करना होगा जहां आपको पूछे गए सवालों के जवाब देने होंगे । जैसे- आपको अपने नाम,राज्य, भाषा,क्वालिटी जैसी जानकारी देनी होंगी।
● अब जैसे ही आप सभी सवालों के जवाब देंगे आपके सामने आपकी मनपसंद चैनल की लिस्ट आ जाएगी और आप अपनी पसंद के चैनल का चुनाव कर अपने मासिक रेंटल प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
● इसके बाद आपको ऊपर की तरफ right side पर View Selection बटन पर क्लिक करना होगा। जहां आपको मंथली रेंटल के साथ फ्री चैनल की लिस्ट भी मौजूद मिलेगी।
● चैनल सेलेक्टर ऐप्लिकेशन पर बायीं तरफ कीमत,एचडी/एसडी,शैली, ब्रॉडकॉस्टर और भाषा जैसे कई ऑप्शन दिखाई देंगे । यूजर अपनी जरुरत के हिसाब से फिल्टर सेट कर सकते हैं।‘View Selection’ पेज पर ऑप्टिमाइज बटन भी दिया जाएगा,जहां से आपके सेलेक्शन के हिसाब से आपके सामने मंथली चार्ज आ जाएगा।
इस प्रकार आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से अपनी पसंद के चैनल आसानी से चुन पाएंगे।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2022 Hindiwiki.in